Kaithal News: धान से ओवरलोड 5 ट्रैक्टर-ट्राली जब्त, 2 लाख रुपये से ज्यादा का लगाया जुर्माना

नरेन्‍द्र सहारण, कैथल। Kaithal News: आरटीए विभाग की तरफ से ओवरलोड वाहनों, नंबर प्लेट और अन्य नियमों का पालन ना करने वाले चालकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। प‍िछले द‍िनों विभाग की टीम ने धान से ओवरलोड पांच ट्रैक्टर ट्रालियों को जब्त कर लिया है। इन चालकों को 2 लाख रुपये से ज्यादा जुर्माना लगाया गया है। जुर्माना ना देने पर सभी वाहनों को जब्त करके विभाग के कार्यालय में खड़ा कर लिया गया है। धान के सीजन में ट्रक और ट्रैक्टर चालक ज्यादा माल उठाने के चक्कर में वाहन को ओवरलोड कर लेते हैं। इसके साथ ही पशुओं के चारे से भरी एक ट्रैक्टर ट्राली को भी पकड़ा गया है। चालक को 30 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है और मौके पर राशि ना देने पर उसे भी जब्त कर लिया गया है।

दोगुने से अधिक माल वाहनों में भरा जा रहा है

हर महीने अनेक कामर्शियल वाहनों पर आरटीए की तरफ से भारी भरकम जुर्माना लगाया जा रहा है। इसके बाद भी वाहन चालक यातायात नियमों का उल्लंघन करने से बाज नहीं आ रहे हैं। सबसे बड़ी समस्या ओवरलोडिंग की है। जितनी वाहन की क्षमता है, उससे दोगुने से अधिक माल वाहनों में भरा जा रहा है। सड़कों पर दौड़ रहे ओवरलोडिंग वाहनों के कारण ही सड़कें भी जल्दी टूट जाती हैं। स्टेट हाईवे और अन्य लिंक मार्गों पर सड़कों को नुकसान हो रहा है।

पिछले एक महीने में 81 ओवरलोड वाहन चालकों को करीब 37 लाख रुपये जुर्माना लगाया जा चुका है। इनमें रेता बजरी से भरे ओवरलोड ट्रकों के चालान भी शामिल हैं। इनके साथ ही हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट ना होने पर छह ट्रक चालकों के चालान काटे गए हैं। विभाग की तरफ से यह कार्रवाई नियमित रूप से जारी रखी जाएगी।

कार्रवाई की होती है वीडियोग्राफी

वाहनों पर जुर्माना लगाने की पूरी कार्रवाई के दौरान वीडियोग्राफी भी करवाई जा रही है। हर रोज की रिपोर्ट मुख्यालय के पास भेज दी जाती है। उच्च अधिकारी किसी भी कार्रवाई की वीडियो देख सकते हैं। इससे कर्मचारियों को भी फायदा होता है। अब विभाग की तरफ से बिना परमिट के रूटों पर चलने वाली प्राइवेट बसों पर भी कार्रवाई शुरू की जाएगी। जिले में कई निजी बसें हैं जो बिना परमिट के रूटों पर दौड़ रही हैं। इससे विभाग को आर्थिक नुकसान हो रहा है और रोडवेज विभाग को भी नुकसान हो रहा है।

अब अभियान चलाकर ऐसी बसों के चालान किए जाएंगे। ओवरलोड ट्रैक्टर चालक हादसों का कारण बन जाते हैं। ट्रैक्टर चालक ट्राली में लकड़ी और पशुओं के लिए चारा भर लेते हैं। चारे से भरी ट्राली ज्यादा खतरनाक होती है। जब यह वाहन सड़क पर होता है तो दूसरे वाहनों को इसके पीछे-पीछे चलना पड़ता है। आगे से सड़क पर कुछ दिखाई नहीं देता और कई बार ओवरटेक करते समय हादसा हो जाता है।

करीब 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया

आरटीए विभाग के सहायक सचिव शीशपाल शर्मा ने कहा क‍ि यातायात नियमों और ओवरलोड वाहन चालकों के लगातार चालान किए जा रहे हैं। एक महीने में 81 चालकों को करीब 37 लाख रुपये का जुर्माना लगाया जा चुका है। इनमें ओवरलोड ट्रक और ट्रैक्टर चालकों पर जुर्माना लगाया गया है। विभाग की तरफ से लगातार यह कार्रवाई जारी रखी जाएगी। अब बिना परमिट के रूटों पर चलने वाली निजी बसों पर भी कार्रवाई शुरू की जाएगी।