PM मोदी के विमान में तकनीकी खराबी, देवघर एयरपोर्ट पर एक घंटे से फंसे हैं प्रधानमंत्री

देवघर, बीएनएम न्यूजः बिहार के जमुई से सभा कर लौट रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर एयरपोर्ट पर फंस गए हैं। बताया जा रहा है कि उनके विमान में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके कारण विमान को देवघर एयरपोर्ट पर ही रुकना पड़ा है। वह करीब एक घंटे से वहां फंसे हैं।

पीएम विमान में ही बैठकर ठीक होने का इंतजार कर रहे हैं। बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। विशेष विमान भारतीय वायुसेना का है। उनके दिल्ली लौटने की क्या वैकल्पिक व्यवस्था है, इस पर मंथन चल रहा है। इससे उनके दिल्ली लौटने में कुछ देरी हो सकती है। बता दें, पीएम मोदी बिहार के जमुई से जनजातीय दिवस पर आयोजित कार्यक्रम से हिस्सा लेकर लौट रहे थे।

इससे पहले दोपहर में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलिकॉप्टर को गोड्डा में डेढ़ घंटे तक रोक दिया गया था। उनको एयर ट्रैफिक कंट्रोल ( ATC) ने उड़ान भरने की अनुमति नहीं दी थी। कांग्रेस नेता शुक्रवार को महगामा में चुनावी सभा करने पहुंचे थे। उसके बाद उनको बोकारो जिले के बेरमो में सभा करनी थी। बाद में हंगामे के बाद करीब डेढ़ बाद उड़ाने भरने की अनुमति मिली। पूरी घटना के दौरान राहुल गांधी हेलिकॉप्टर में ही बैठे रहे और मोबाइल देखते रहे।

यह भी पढ़ें- Delhi Pollution: द‍िल्‍ली एनसीआर में वायु गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में बरकरार, आज सुबह से ग्रेप तीन की सख्‍त पाबंदियां लागू

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन