Bantonge to Katoge: सीएम योगी आदित्यनाथ के ‘बंटोगे तो कटोगे’ नारे पर कंगना रनौत की प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा

नागपुर, बीएनएम न्यूजः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2024) के लिए 20 नवंबर को मतदान होने हैं। राज्य में चुनाव प्रचार तेजी से चल रहा है। इस बीच, सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath)के ‘बंटोगे तो कटोगे’ (Batoge To Katoge) बयान को लेकर भी काफी चर्चाएं हो रही हैं। अब हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी सांसद और एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इस बयान पर प्रतिक्रिया दी है।

उन्होंने कहा है कि बचपन से ही पढ़ते आ रहे हैं कि एकता में ही शक्ति है। नागपुर में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कंगना रनौत ने कहा, ”यह एकता का आह्वान है। हम बचपन से ही पढ़ते आ रहे हैं कि एकता ही हमारी शक्ति है। जब तक हम एक हैं, तब तक नेक हैं। जब हम बंटेंगे तो कटेंगे।

परिवार में भी हम यही कहते हैं कि परिवार साथ में होना चाहिए। उसी तरह देश भी एक साथ में होना चाहिए। हमारी पार्टी एक सनातनी पार्टी है। हमारी पार्टी पीओके को भी साथ लेना चाहती है और विपक्ष की बांटने की साजिश नाकाम हो रही है।

”उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हुई हिंसा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया था। इसके बाद इस बयान पर विपक्ष की ओर से भी काफी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली, लेकिन जब सीएम योगी ने यह बयान महाराष्ट्र में रैली के दौरान दिया तो बीजेपी के सहयोगी अजित पवार और बीजेपी नेता पंकजा मुंडे ने इससे किनारा कर लिया।

फडणवीस ने सफाई दी

हालांकि, फडणवीस ने सफाई दी कि इस नारे से दूरी बनाने वाले नेता नारे का मतलब समझ नहीं पाए। एक तरफ सीएम योगी ने बंटोगे तो कटोगे का नारा दिया है, तो दूसरी ओर प्रधानमंत्री मोदी ने भी एक हैं तो सेफ हैं के नारे का बार-बार जिक्र कर रहे हैं।

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को मतदान

महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनावों के साथ-साथ कई सीटों पर उपचुनाव करवाए जा रहे हैं। झारखंड में पहले फेज का मतदान 13 नवंबर को हुआ, जबकि दूसरा फेज 20 नवंबर को होगा। इसके अलावा, महाराष्ट्र में भी 20 नवंबर को सभी 288 सीटों पर वोटिंग होनी है।

इन चुनावों के नतीजों का ऐलान 23 नवंबर को किया जाना है। महाराष्ट्र में मुख्य मुकाबला महायुति और महा विकास अघाड़ी के बीच में है। महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे गुट की शिवसेना और अजित पवार की एनसीपी शामिल है तो महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और शरद पवार की एनसीपी है।

यह भी पढ़ेंः धरना दे रहे जज सिंह अन्ना के समर्थन में उतरे किसान नेता, जौनपुर के अनुराग हत्याकांड को लेकर अनशन जारी

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed