Jaunpur News: जौनपुर में टैंकर ने बाइक सवारों को रौंदा, 3 की मौत, वाहन छोड़कर भागा ड्राइवर

jaunpur road accident

मृतक सूरज बिंद (फाइल फोटो)

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में सोमवार देर शाम जौनपुर-रायबरेली राजमार्ग पर सड़क हादसे में अलीशाहपुर गांव के 3 युवकों की मौत हो गई। रात करीब 8 बजे आनापुर मोड़ के पास टैंकर ने बाइक सवार तीन युवकों को टक्कर मार दी।

हादसे में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद टैंकर चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।

कैटरिंग का काम कर लौट रहे थे घर

अलीशाहपुर गांव के राज बहादुर बिंद (28), रवि बिंद (18) और सूरज बिंद (16) कैटरिंग का काम निपटाकर मछलीशहर से बाइक पर घर लौट रहे थे। रास्ते में सामने से आ रहे टैंकर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तीनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

पूरे गांव में मातम

हादसे की खबर से पूरे गांव में मातम पसर गया है। रवि बिंद के भाई उमेश ने बताया कि मृतक सूरज अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। उसकी एक छोटी बहन आरती है, जिसकी अभी शादी नहीं हुई। परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।

टैंकर के मालिक की तलाश

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता मय फोर्स मौके पर पहुंचे। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतकों के परिवार को सूचित कर दिया गया है। टैंकर के रजिस्ट्रेशन नंबर से उसके मालिक की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Jaunpur News: जौनपुर में छात्रावास के बाथरूम में मिला हिडन कैमरा, छात्राओं ने किया जमकर हंगामा

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्मऔर स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed