Jaunpur News: जौनपुर में ट्रेनों की सीटों के लिए मारामारी, लंबी दूरी की गाड़ियों में वेटिंग 100 के पार

jaunpur railway station

जौनपुर, बीएनएम न्यूजः जौनपुर में त्योहारों और शादी के सीजन के बाद भी ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है। लंबी दूरी की ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 के पार पहुंच चुकी है, जिससे यात्रियों को टिकट मिलने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। प्रमुख ट्रेनों जैसे गोदान एक्सप्रेस, महानगरी, और वाराणसी सुपरफास्ट में सभी सीटें पहले से ही बुक हैं।

तत्काल टिकट ही बचा विकल्प

यात्रियों का कहना है कि तत्काल टिकट ही अब एकमात्र विकल्प बचा है, लेकिन इन टिकटों के लिए भी मारामारी मची हुई है। जगदीशपुर से आए कैलाश और विजय ने बताया कि वे गोदान एक्सप्रेस का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन कन्फर्म टिकट न मिलने की वजह से उन्हें चालू टिकट पर यात्रा करनी पड़ सकती है। वहीं सिरकोनी के रवि और मुकेश ने कहा कि दून एक्सप्रेस के तत्काल टिकट भी उपलब्ध नहीं हैं।

शादी सीजन ने बढ़ाई समस्या

जौनपुर जंक्शन के आरक्षण प्रभारी सुनील मिश्रा ने बताया कि शादी के सीजन के कारण यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। इससे ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ गई है और टिकट प्राप्त करना मुश्किल हो गया है।

ट्रेनों की वेटिंग स्थिति

  • गोदान एक्सप्रेस: नो रूम
  • महानगरी: नो रूम
  • गाजीपुर-बांद्रा: 164 वेटिंग
  • मुंबई एलटीटी: 134 वेटिंग
  • श्रमजीवी: 91 वेटिंग
  • दून एक्सप्रेस: नो रूम
  • कामायनी एक्सप्रेस: 282 वेटिंग

यात्रियों को हो रही काफी परेशानी

यात्रियों की परेशानी को देखते हुए रेलवे अधिकारियों से ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने और नई ट्रेनें चलाने की मांग उठ रही है। जौनपुर रेलवे स्टेशन पर रिजर्वेशन बुकिंग विंडो पर भीड़ देखी जा रही है। यात्रियों का कहना है कि टिकट न मिलने से काफी परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें- केराकत में शादी का झांसा देकर युवती का साथ किया शारीरिक शोषण, प्राइवेट चिकित्सक पर आरोप

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed