पकड़ी गई दिल्ली की लेडी डॉन जोया खान, चलाती थी गैंग; शौक जानकर रह जाएंगे दंग

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः उत्तर पूर्वी दिल्ली के कुख्यात गैंगस्टर और फिरौती मांगने वाले हाशिम बाबा की पत्नी जोया खान (Gangster Zoya Khan) को स्पेशल सेल की पुलिस ने वेलकम थाने की पुलिस के साथ मिलकर एक करोड़ की हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि जोया का लाइफ स्टाइल बड़ा हाई फाई था। जोया को पेज थ्री पार्टियों में जाने और महंगे कपड़े पहनने का शौक है।

बताया जा रहा है उत्तर पूर्वी दिल्ली की पुलिस और स्पेशल सेल काफी समय से जोया को पकड़ने के लिये छापेमारी कर रही थी लेकिन जोया कभी दुबई तो कभी मलेशिया में रह रही थी। लेकिन जब दिल्ली में अपने घर वेलकम जैसे ही जोया आई पुलिस ने रेड करके जोया का पकड़ा। जोया हाशिम बाबा के गैंग को चलती थी, जिसमें नाबालिग से लेकर 100 लड़के है। एसीपी भजनपुरा विनय त्यागी और स्पेशल सेल के ऑफिसर मौके पर पहुंचे और कार्रवाई की।

हाशिम बाबा की तीसरी पत्नी है जोया

जानकारी के मुताबिक, हाशिम बाबा पर हत्या, लूट, जबरन वसूली और आर्म्स एक्ट के दर्जनों मामले दर्ज हैं। वह दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। जोया उसकी तीसरी पत्नी है। जो हाशिम बाबा के अवैध धंधों को संभाल रही थी, वह ड्रग्स सिंडिकेट का भी अहम हिस्सा थी।

पुलिस जब भी जोया को पकड़ने के लिए जाल बिछाती तो जोया उनके हाथ से निकल जाती थी। लेकिन इस बार पुलिस को कामयाबी मिली और जोया को पकड़ लिया गया।

सालों तक कानून से बचती रही ‘लेडी डॉन’

जोया खान का नाम लंबे समय से पुलिस की निगरानी लिस्ट में था लेकिन वह हर बार बच निकलती थी। 33 साल की जोया को अपने पति के गैंग का संभालने और कानून से बचने में माहिर माना जाता था। पुलिस को लंबे वक्त से शक था कि वह अपराधों में संलिप्त है लेकिन पुख्ता सबूत न मिलने के कारण अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो पाई थी। इस बार दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया।

तिहाड़ जेल में पति से मिलकर संभालती थी गैंग

जोया अक्सर तिहाड़ जेल जाकर अपने पति से मिलती थी। पुलिस सूत्रों का कहना है कि हाशिम बाबा उसे स्पेसल कोड भाषा में गैंग के चलाने की ट्रेनिंग देता था। जोया गैंग के सदस्यों के कॉन्टैक्ट में रहती थी और कई बड़े अपराधियों से संबंध रखती थी।

इस बार कैसे पुलिस के गिरफ्त में आई जोया

पुलिस की स्पेशल सेल और क्राइम ब्रांच ने सालों की निगरानी के बाद आखिरकार जोया को धर दबोचा। खुफिया जानकारी के आधार पर उसे नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के वेलकम इलाके से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से भारी मात्रा में हेरोइन बरामद हुई, जिसे मुज़फ्फरनगर से मंगवाकर आगे सप्लाई किया जाना था।

नादिर शाह मर्डर केस से भी जुड़ा नाम

पुलिस को शक है कि जोया खान ने साउथ दिल्ली के पॉश इलाके ग्रेटर कैलाश-1 में सितंबर 2024 में हुए नादिर शाह हत्याकांड के शूटरों को रहने की जगह दी थी। इस मामले में पिछले महीने उसे स्पेशल सेल के लोधी कॉलोनी स्थित कार्यालय में पूछताछ के लिए भी बुलाया गया था।

जोया की मां सेक्स रैकेट मामले में जेल जा चुकी है

जोया का परिवार भी आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है। उसकी मां पर 2024 में सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट में शामिल होने का आरोप लगा था, जिसके चलते उसे जेल भी जाना पड़ा। वह फिलहाल जमानत पर बाहर है। वहीं, उसके पिता का संबंध नशीली दवाओं की सप्लाई करने वाले नेटवर्क से बताया जाता है।

हाशिम बाबा और जोया का लॉरेंस बिश्नोई से भी था कनेक्शन

हाशिम बाबा का नाम नादिर शाह मर्डर केस में पहले ही सामने आ चुका है। उसने जेल में ही पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल किया और यह भी बताया कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के संपर्क में था। बिश्नोई वही अपराधी है जिसके नाम पर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या और सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग का मामला दर्ज है।

पुलिस के अनुसार, हाशिम और लॉरेंस की दोस्ती 2021 में जेल में हुई थी। दोनों भले ही अलग-अलग जेलों में थे लेकिन वे फोन और वीडियो कॉल्स के जरिए संपर्क में रहते थे।

छेनू गैंग, हाशिम बाबा जैसे गैंग दिल्ली में फेमस रहे

नॉर्थ ईस्ट दिल्ली लंबे समय से अपराधी गिरोहों का गढ़ रहा है। यहां छेनू गैंग, हाशिम बाबा गैंग और नासिर पहलवान गैंग जैसे कई गिरोह सक्रिय हैं। पहले ये गैंग सिर्फ नशीली दवाओं की तस्करी करते थे, लेकिन 2007 के बाद इनके बीच खूनी संघर्ष भी बढ़ गया जिससे क्षेत्र में हत्याओं की संख्या बढ़ी।

यह भी पढ़ें- फेरों से पहले दूल्हा प्रेमिका के साथ और दुल्हन प्रेमी के साथ फरार, पंडित जी करते रह गए इंतजार

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed