Weather of UP: जौनपुर, वाराणसी, प्रयागराज सहित इन जिलों में बारिश के साथ गिरेंगे ओले, अलर्ट जारी

लखनऊ, बीएनएम न्यूजः Weather of UP- यूपी में मौसम बदल चुका है। दो दिन पहले तक लू जैसी हवा अब ठंडी हो गई। सोमवार की तरह मंगलवार को भी सुबह से ठंडी हवाएं चल रही हैं।  उत्तर प्रदेश में बदले हुए मौसम के बीच दक्षिणी पूर्वी और तराई इलाकों में रविवार की देर रात और सोमवार की सुबह के बीच रुक-रुक कर हल्की बारिश हुई। गोरखपुर और बस्ती में बारिश के साथ ओले भी गिरे।

मौसम विभाग की मानें तो आज यानी मंगलवार को पूर्वी यूपी के 20 जिलों में तेज हवा के साख बारिश और ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। इनमें जौनपुरवाराणसी, प्रयागराज, कौशांबी, प्रतापगढ़, सोनभद्र, भदोही, मिर्जापुर, चंदौली, संतकबीरनगर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, कुशीनगर, महराजगंज, अमेठी, सुल्तानपुर और अमेठी शामिल हैं। बेमौसम बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है।

अगले दो दिन तक पारे में हल्की गिरावट के आसार

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार की सुबह राजधानी लखनऊ समेत बाराबंकी, सुल्तानपुर, अयोध्या, गोरखपुर, वाराणसी, सोनभद्र, प्रयागराज, इटावा, बिजनौर आदि जगहों पर हल्की बारिश देखने को मिली। मौसम विभाग के मुताबिक बूंदाबांदी और बादलों की मौजूदगी से अगले दो दिन तक पारे में हल्की गिरावट आने के आसार हैं।17 से 20 मार्च तक फिलहाल मौसम शुष्क रहने वाला है।

ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई

बूंदाबांदी और कई जिलों में ओले गिरने से किसानों की चिंता बढ़ गई है। खेतों में सरसों, मटर और गेहूं की फसल को ओले गिरने से नुकसान की आशंका है। वहीं, तेज पछुआ चलने से गेहूं आदि की फसल प्रभावित हो सकती है।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि अगले दो दिन तक पारे में गिरावट के आसार हैं। 17 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहने वाला है। इसके बाद बंगाल की खाड़ी से चली पुरवाई फिर से मौसम में बदलाव लाएगी।

पछुआ और फुहारों से सुहाना हुआ मौसम

लखनऊ में बदले मौसम के बीच रविवार देर रात और सोमवार सुबह फुहारें पड़ीं। पछुआ संग हुई बूंदाबांदी से पारे में गिरावट आने से मौसम खुशनुमा हो गया। मौसम विभाग के मुताबिक बारिश और बादलों की मौजूदगी से दो दिन तक पारे में हल्की गिरावट के आसार हैं।
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह का कहना है कि 17 से 20 मार्च तक मौसम शुष्क रहने के आसार हैं। इसके बाद बंगाल की खाड़ी से चली पूर्वा हवा मौसम में बदलाव लाएगी। सोमवार को दिन का तापमान 3.5 डिग्री की गिरावट के साथ 33.1 डिग्री सेल्सियस रहा। रात का पारा 2.8 डिग्री सेल्सियस की गिरावट के साथ 19 डिग्री रहा।

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed