कोटा में JEE की तैयारी कर रहे गोरखपुर के छात्र को दौड़ा-दौड़ाकर मार डाला, हत्या की सामने आई वजह

जयपुर, बीएनएम न्यूज। Kota News:  राजस्थान के कोटा में जेईई की कोचिंग करने वाले छात्र की लोहे के सरिए से हमला कर हत्या कर दी गई। छात्र को सरेआम सड़क पर दौड़ा-दौड़ाकर पीटा गया। लोहे के सरिए और चेन से हमला किया गया। भीड़ जुटी तो हमलावर लहूलुहान हालत में उसे छोड़कर फरार हो गए। बाद में छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

पुलिस ने कहा- इंटरनल ब्लीडिंग के चलते दम तोड़ा

पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि छात्र सत्यवीर (17) उत्तरप्रदेश के गोरखपुर का रहने वाला था। वह कोटा में रहकर दो साल से जेईई की तैयारी कर रहा था। वह कोटा के इंद्रपुरी कालोनी में मां के साथ किराए के कमरे में रहता था। वह यहां कोचिंग करता था। सोमवार शाम करीब सात बजे सत्यवीर दोस्तों के साथ दुकान पर चाय पी रहा था। इस दौरान दर्जनभर बदमाश वहां आए और सत्यवीर पर सरिए से हमला कर दिया। हमलावरों के हाथ में लोहे के सरिए और चेन थी। सत्यवीर के दोस्तों ने उसे घर पहुंचाया। रात करीब दस बजे अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। हमलावरों ने सत्यवीर पर हमला क्यों किया। हमला करने के क्या कारण थे, इस बारे में पुलिस जांच कर रही थी। पुलिस ने दस संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने सत्यावीर की हत्या के मामले में 302 का केस दर्ज किया है। पुलिस ने कहा कि सिर में चोट होने और इंटरनल ब्लीडिंग के चलते छात्र ने दम तोड़ा। एडिशनल एसपी संजय गुप्ता ने बताया कि कोचिंग छात्रों का व्हाट्सग्रुप (WhatsApp Group) था, जिसमें छात्रों का आपस में कुछ विवाद हुआ और बात मारपीट तक पहुंच गई।

पिता ने कहा, बेटे को बनाना चाहता था आईएएस

देर रात जब उनके पिता तारकेश्वर सिंह पोस्टमार्टम रूप पहुंचे तो अपने बेटे का शव देखकर उनके होश उड़ गए। वो बार-बार रोते हुए कह रहे थे कि आईएएस बनना चाहता था, इसलिए कोटा भेजा था, लेकिन ये क्या हो गया। उसकी मां रीमा देवी भी कोटा में ही उसके साथ रहती थीं क्योंकि सत्यवीर कम बोलता था। सत्यवीर के पिता गोरखपुर में खेती करते हैं। सत्यवीर मां रीमा देवी ने बताया कि 1 हफ्ते पहले भी  छोटी-मोटी लड़ाई इनके बीच में हुई थी। मामले के अनुसार सत्यवीर एक चाय की दुकान पर बैठा था, वहां उसका दोस्त थी चाय पी रहा था। तभी हमलावर छात्रों ने हमला बोल दिया।

कोटा में नहीं थम रहे ऐसे मामले

कोटा में पहले भी छात्रों की हत्या हो चुकी है, जिसमें बिहार गैंग का नाम सामने आया था। सत्यवीर को न्याय दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार रात को इस्ट हैपन ऑनली इन कोटा कम्युनिटी की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। कोचिंग छात्रों ने आईएल मंदिर से कैंडल मार्च शुरू किया जो राजीव गांधी नगर, महावीर नगर प्रथम, सिटी मॉल व न्यू राजीव गांधी नगर होते हुए आईएल मंदिर जाकर समाप्त हुआ। इस घटना के बाद कोटा में छात्रों की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर से सवाल खड़े होने लगे हैं।

 

You may have missed