मुस्कान ने सौरभ को क्यों मारा? तंत्र मंत्र नहीं, सामने आई असली वजह, पुलिस की चार्जशीट में खुलासा

Saurabh murder case muskan

मेरठ, बीएनएम न्यूजः यूपी के मेरठ में सौरभ हत्याकांड की असली वजह सामने आ गई है। सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने चार्जशीट लगभग तैयार कर ली है। मुस्कान और साहिल ने सौरभ को क्यों मारा? वजह तंत्र-मंत्र नहीं है। इसकी असली वजह सामने आ गई है।

पुलिस छानबीन और केस डायरी में यह बात साफ हो गई है मुस्कान ने साहिल के साथ मिल सौरभ की हत्या की थी। पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं। पुलिस जल्द चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करेगी। केस डायरी में पुलिस ने स्पष्ट कर दिया हत्या के पीछे तांत्रिक क्रिया जैसा कोई कारण नहीं है। सिर्फ प्रेम प्रसंग के चलते साहिल और मुस्कान ने सौरभ की हत्या की।

साहिल-मुस्कान दोनों नशे के आदी थे और दोनों साथ रहना चाहते थे। सौरभ के रहते दोनों शादी नहीं कर सकते थे, इसलिए सौरभ की हत्या की गई। पुलिस आरोप पत्र में इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्य, घटना स्थल से मिले साक्ष्य और पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर के बयान दर्ज कर चुकी है। मोबाइल, लाश, खून से सने कपड़े, बैग, सूटकेस और खून से सनी चादर फोरेंसिक लैब में भेजे जा चुके हैं।

मुस्कान और साहिल शादी करना चाहते थे

पुलिस ने केस की विवेचना के दौरान दिखाया है कि मुस्कान और साहिल शादी करना चाहते थे, इसलिए सौरभ की हत्या की। पुलिस जांच में तांत्रिक क्रिया का कोई मामला सामने नहीं आया है। पुलिस ने स्पष्ट कर दिया है हत्याकांड में साहिल और मुस्कान के अलावा कोई तीसरा शामिल नहीं था।

ड्रम में शव को सील करने का आइडिया साहिल का था

केस डायरी में पुलिस ने बताया मुस्कान चाकू, ड्रम और बेहोश करने की दवाई लेकर आई थी, जबकि साहिल सीमेंट लेकर आया। ड्रम में शव को सील करने का आइडिया साहिल का था।आपको बता दें कि सौरभ की लाश 18 मार्च को ब्रह्मपुरी के इंदिरानगर स्थित आवास से बरामद की गई थी। लाश को ड्रम में डालकर सीमेंट के घोल से जमा दिया गया था। पुलिस ने फोरेंसिक टीम को बुलाया, बाद में मकान सील कर दिया गया था।

जेल प्रशासन ने दोनों की इस डिमांड को ठुकराया

वहीं, जेल प्रशासन से मुस्कान और साहिल ने एक साथ रहने की डिमांड की थी. लेकिन इस डिमांड को जेल प्रशासन ने ठुकरा दिया है और दोनों को साथ रहने की अनुमति नहीं दी गई है। जेल नियमों के तहत महिला और पुरुष बंदियों को अलग-अलग रखा जाता है, इसलिए उनकी यह मांग स्वीकार नहीं की गई। जेल के नियमों के अनुसार, नए बंदियों से पहले 10 दिनों तक कोई कार्य नहीं कराया जाता है। इसके बाद यदि वे चाहें, तो जेल की दिनचर्या में शामिल हो सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर लारेंस बिश्नोई से मिली धमकियों पर सलमान खान ने तोड़ी चुप्‍पी, सुरक्षा पर कही यह बात

JOIN WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed