कैथल में शॉर्ट सर्किट से गेहूं में लगी आग:खेतों में 26 एकड़ फाने व खड़ी फसल जली; किसानों को भारी नुकसान

Screenshot_20250412_152944_Gallery

नरेन्द्र सहारण कैथल। कैथल के गांव तितरम व प्योदा के बीच बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई। यह शॉर्ट सर्किट जिले में आए अंधड़ के कारण हुआ। फसल में एकदम से आग की लपटें उठ गई। जैसे ही आग ग्रामीणों को दिखाई दी तो वे तुरंत अपने ट्रैक्टर व अन्य संसाधन लेकर आग को बुझाने के लिए खेतों में पहुंच गए। घटना शुक्रवार देर शाम की है।

कैथल में शॉर्ट सर्किट से गेहूं में लगी आग:खेतों में 26 एकड़ फाने व खड़ी फसल जली; किसानों को भारी नुकसान

 

 

 

खेतों में लगी आग

कैथल के गांव तितरम व प्योदा के बीच बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई। यह शॉर्ट सर्किट जिले में आए अंधड़ के कारण हुआ। फसल में एकदम से आग की लपटें उठ गई। जैसे ही आग ग्रामीणों को दिखाई दी तो वे तुरंत अपने ट्रैक्टर व अन्य संसाधन लेकर आग को बुझाने के लिए खेतों में पहुंच गए। घटना शुक्रवार देर शाम की है।

 

 

फाने व फसल जली

 

गांव के लोगों ने तुरंत अग्निशमन विभाग के अधिकारियों को सूचना दी। अग्निशमन अधिकारी व कर्मचारी गाड़ियों सहित मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाया। इसके साथ-साथ ग्रामीणों द्वारा फसल को चारों ओर से ट्रैक्टर व हैरो के जरिए जोत दिया, ताकि आग आगे न बढ़ सके। जब तक आग को बुझाया गया, तब तक दर्जनों एकड़ गेहूं के फाने व कई एकड़ में खड़ी फसल आग की चपेट में आ चुकी थी। किसान परमिंदर, अनिल, रामनिवास, काला व बसाऊ ने बताया कि आग में करीब 20 एकड़ फाने और छह से ज्यादा एकड़ खड़ी फसल जली है।

 

तैयार किया ब्योरा

 

अग्निशमन विभाग के कार्यालय इंचार्ज रामेश्वर ने बताया कि सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंच गई थी। ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पा लिया गया। किसानों को जो नुकसान हुआ है उसका ब्योरा तैयार कर उसे उच्च अधिकारियों का संज्ञान में लाया गया है।

 

उन्होंने किसानों से अपील की कि सीजन को ध्यान में रखते हुए विशेष ऐहतियात बरतें और अपने खेतों में निगरानी रखें। जब तक फसल की कटाई और तूड़ी बनाने का कार्य पूरा नहीं होता, तब तक खेतों पर पूरी तरह से निगरानी रखें। किसी भी प्रकार की घटना होने पर तुरंत विभाग को सूचना दें।

 

 

You may have missed