Kashmir Terror Attack: राजौरी में आतंकी हमले में 3 जवान शहीद, सेना ने इलाके को घेरा, सर्च ऑपरेशन जारी

जम्‍मू, एजेंसी। Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में गुरुवार शाम को हुई आतंकी मुठभेड़ में 3 जवान शहीद हो गए; जबकि 3 जवान घायल हुए हैं। यहां आतंकियों ने सेना की गाड़ी पर गोलीबारी भी की। सुरनकोट तहसील में बफलियाज पुलिस स्टेशन मंडी रोड पर आतंकियों ने घात लगाकर सेना की गाड़ी पर हमला किया। घायल सेना के जवानों को इलाज के लिए अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। सेना का वाहन बफलियाज से जवानों को ले जा रहा था। इस घटना के बाद आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच फायरिंग जारी है। सेना ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। वहीं, राजौरी पुंछ नेशनल हाईवे को हाई अलर्ट पर किया गया है। सुरक्षा बल के जवानों ने इलाके को घेर लिया है। आतंकियों को घेरने के लिए अतिरिक्त बलों को मौके पर भेजा गया है।

20 दिसंबर की रात से चल रहा ऑपरेशन

राजौरी के थानामंडी के डेरा की गली में 20 दिसंबर की रात से ऑपरेशन चल रहा था। 21 दिसंबर को शाम 3:45 पर सेना की दो गाड़ियां जब सैनिकों को लेकर ऑपरेशन एरिया में लेकर जा रही थी, तभी आतंकियों ने फायर किया। कहा जा रहा है कि आतंकियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया। पुंछ में सुरनकोट तहसील के डेरा की गली (डीकेजी) वन क्षेत्र में यह घटना हुई है। जंगली इलाके में छिपे आतंकियों ने घात लगाकर हमला किया है। आतंकियों के हमले के बाद भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की। ये 48 राष्ट्रीय राइफल्स के जवान बुधवार शाम से चल रहे आतंकियों के खिलाफ संयुक्त अभियान को मजबूत करने जा रहे थे।

आतंकियों के इलाके में होने की सूचना

रक्षा विभाग के एक जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि पुख्ता खुफिया जानकारी के आधार पर कल रात एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था और मुठभेड़ जारी है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त जवानों को घटनास्थल पर भेजा गया है।

इस साल अब तक 25 सुरक्षाकर्मियों की मौत

पिछले महीने जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों के साथ दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 6 आतंकी मारे गए थे। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, इस साल 30 नवंबर तक जम्मू-कश्मीर में 25 सुरक्षाकर्मी मारे गए, जबकि 2018 में 91 सुरक्षाकर्मी मारे गए थे।

 

You may have missed