Lee Sun: ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट के एक्टर ने किया सुसाइड, कार में मिला शव

नई दिल्ली, एजेंसी: ऑस्कर विनिंग फिल्म पैरासाइट के एक्टर ली सुन क्युन (Lee Sun Kyun) ने सुसाइड कर लिया है।, उनकी पत्नी को सुसाइड नोट मिला है, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इससे पहले ली अपनी कार में बेहोशी का हालत में मिले थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। बताया जा रहा है कि वह ड्र्ग्स केस में फंसे थे। उन पर ड्रग्स लेने का आरोप था। ली ने कई साउथ कोरियन ड्रामा में लीड  रोल निभाया था।

कार के अंदर मिला ली सुन का शव

योनहाप ने पुलिस के हवाले से बताया कि अभिनेता को सेंट्रल सियोल के एक पार्क में एक कार के अंदर पाया गया था। 48 साल के ली मारिजुआना और अन्य साइको अक्टिव ड्रग के उपयोग को लेकर पुलिस जांच के दायरे में थे। एक समय पर अपने बहतरीन किरदार के लिए जाने जाने वाले ली को इस घटना के चलते कई टेलीविजन और कॉमर्सियल परियोजनाओं से हटा दिया गया था।

कई बेहतरीन किरदारों के लिए जाने जाते 

ग्लोबल लेवल पर उन्हेंबोंग जून-हो की 2019 ऑस्कर विजेता फिल्म पैरासाइट में उनके रोल के लिए जाना जाता है। उनकी आखिरी फिल्म इस साल की हॉरर फिल्म “स्लीप” के रूप में सामने आई थी। स्लीप उन्होंने एक ऐसे पति की भूमिका निभाई थी, जिसके नींद में चलने से भयावह परिस्थितियां पैदा हो जाती हैं। फिल्म को समीक्षकों द्वारा खूब सराहा गया था। और कान्स फेस्टिवल में क्रिटिक्स वीक सेक्शन में प्रदर्शित किया गया था।

दक्षिण कोरिया में ड्रग्स पर सख्त कानून

बता दें कि दक्षिण कोरिया में ड्रग्स पर बेहद सख्त कानून हैं। यहां तक ​​कि जो कोरियाई लोग विदेशों में कानूनी रूप से मारिजुआना जैसी दवाएं लेते हैं, उन्हें अपने देश लौटने पर मुकदमा चलाने का जोखिम उठाना पड़ता है।

कौन थे ली सुन क्युन

साउथ कोरियन एक्टर ली-सुन-क्युन का जन्म 1975 में हुआ था। फिल्म पैरासाइट में उन्होंने अमीर पिता का रोल प्ले किया था। कई फेमस कोरियन मूवी में एक्टर ने लीड रोल निभाए थे। इनमें हेल्पलेस, ऑल अबाउट माई वाइफ, माई मिस्टर, मिस कोरिया, अ हार्ड डे जैसी फिल्में शामिल रहीं। ली एपल TV+ की पहली कोरियन ओरिजनल सीरीज डॉक्टर ब्रेन का भी हिस्सा थे। ये 6 एपिसोड की सीरीज 2021 में रिलीज हुई थी। ली कई सालों से साउथ कोरियन इंडस्ट्री का हिस्सा थे। उनके करियर की सबसे बड़ी फिल्म पैरासाइट थी।

You may have missed