Israel- Hamas War: गाजा में हमलों से भारी जान-माल के नुकसान का अंदेशा, एर्दोगन ने कहा – हिटलर और नेतन्याहू में कोई अंतर नहीं

यरुशलम, एजेंसी। Israel Hamas War:  इजराइल और हमास के बीच युद्ध के 82 दिन हो चुके हैं। ऐसे में इजरायली सेना के निशाने पर गाजा का मध्य भाग रहा। यहां पर इजरायली सेना ने धरती, आकाश और समुद्र से हमले किए। इन हमलों में जान-माल का भारी नुकसान होने की सूचना है। फिलहाल मेघाजी में 5 लोगों के मारे जाने की सूचना मिली है। इसके अतिरिक्त उत्तर में स्थित गाजा सिटी के अल-शिफा अस्पताल में 7 मृतकों के शव लाए गए हैं। इजरायली सेना प्रमुख ने कहा है कि गाजा में कई और महीने कार्रवाई चल सकती है। हम किसी जादुई नतीजे की उम्मीद नहीं कर रहे और न ही कोई शार्टकट देख रहे हैं। इस बीच तुर्किये के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को लेकर तीखा बयान दिया है। कहा कि गाजा के हालात देखते हुए अब हिटलर और नेतन्याहू में कोई अंतर नहीं रह गया है।

इजरायली सैनिकों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं जिहादी लड़ाके

मध्य गाजा के शहर अल-बुरेज में बुधवार को भीषण लड़ाई जारी रही। यहां पर इजरायली सेना टैंक लेकर पहुंची है लेकिन उसे आगे बढ़ने में दिक्कतें पेश आ रही हैं। हमास और इस्लामिक जिहाद ग्रुप के लड़ाके यहां पर इजरायली सैनिकों को कड़ी चुनौती दे रहे हैं। अभी तक की लड़ाई में गाजा में कुल 21,110 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 55 हजार से ज्यादा घायल हैं। इस लड़ाई में अभी तक इजरायल के 166 सैनिक मारे गए हैं।

अस्पतालों में हर तरफ खून ही खून

विश्व स्वास्थ्य संगठन के गाजा में कार्यरत आपात चिकित्सा सेवाओं के समन्वयक सियान कैसी ने कहा है कि इजरायली हमलों के चलते अब गाजा की स्वास्थ्य सुविधाएं केवल 20 प्रतिशत बची हैं। मामूली सुविधाओं के साथ चल रहे कुछ अस्पतालों की दशा बेहद खराब है। इन अस्पतालों में हर तरफ खून ही खून नजर आता है। युद्ध में घायल हुए लोगों से अस्पताल भरे हुए हैं, इनमें इलाज के लिए जमीन पर भी जगह नहीं है। मंगलवार को इजरायली अधिकारियों ने गाजा प्रशासन को 80 अज्ञात लोगों के शव सौंपे थे। इन शवों का बुधवार को अंतिम संस्कार किया गया।

हिजबुल्ला के 1 लड़ाके और 2 नागरिक मारे गए

इजरायल ने कहा है कि हमास के आमजनों को ढाल बनाकर इजरायली सैनिकों पर हमले करने से गाजा में आमजन मर रहे हैं। आमजनों को बीच में लेकर अपना बचाव करने के उद्देश्य से हमास ने आबादी क्षेत्र में ठिकाने बनाए हैं। आबादी के नीचे सुरंगें बनाकर आमजनों को खतरे में डाला गया है, इसलिए युद्ध में आमजनों की जान जा रही है।
लेबनान के सीमावर्ती क्षेत्र में इजरायल के हवाई हमले में हिजबुल्ला का एक लड़ाका और दो नागरिकों के मारे जाने की सूचना है। हमास के समर्थन में हिजबुल्ला आठ अक्टूबर से इजरायली क्षेत्र में हमले कर रहा है, इजरायल उसका जवाब दे रहा है।

वेस्ट बैंक में 6 फलस्तीनी मारे गए

वेस्ट बैंक के एक शरणार्थी शिविर पर इजरायली कार्रवाई में 6 फलस्तीनी मारे गए हैं। तुकारेम शहर के नजदीक स्थित नूर शम्स शरणार्थी शिविर पर ड्रोन हमले में ये फलस्तीनी मारे गए। स्वास्थ्य सेवाएं देखने वाले संगठन रेड क्रीसेंट ने कहा है कि क्षेत्र में तैनात इजरायली सुरक्षा बलों ने घायलों और मृतकों को लेकर आ रही एंबुलेंस को भी रोका, इससे इलाज में देरी हुई। विदित हो कि गाजा में युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में अभी तक 310 फलस्तीनी मारे जा चुके हैं और हजारों गिरफ्तार किए जा चुके हैं।

You may have missed