Haryana News: हिसार, अंबाला के बाद अब जींद को मिलेगा हवाई पट्टी की सौगात
नरेन्द्र सहारण, चंडीगढ़ः जींद जिले को नए साल में हवाई पट्टी (Airstrip in Jind) की सौगात मिलने की उम्मीद है। यह हवाई पट्टी जींद जिले से गुजर रहे निर्माणाधीन दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाईवे पर अलेवा के पास बनाने की योजना है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया दिल्ली से कटरा तक एक्सप्रेस हाईवे का निर्माण करवा रही है। इसका निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है। इस साल निर्माण पूरा हो जाएगा।
इसी एक्सप्रेस हाईवे पर हवाई पट्टी के निर्माण की योजना प्रदेश का सिविल एविएशन विभाग बना रहा है। हवाई पट्टी दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाईवे पर अलेवा गांव के पास बनाने की योजना है। इस हवाई पट्टी को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि इससे ट्रेनी जहाज टेक ऑफ और लैंड कर सकेंगे। किसी एमरजेंसी की सूरत में भी हवाई पट्टी का इस्तेमाल सेना या सिविल प्रशासन द्वारा किया जा सकेगा। अलेवा में दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाईवे पर हवाई पट्टी की योजना सिरे चढ़ती है तो यह जींद की दूसरी हवाई पट्टी होगी। 1972- 73 में जींद में पुराना हांसी रोड पर बीड़ बड़ा वन में हवाई पट्टी बनी थी। यह जींद की पहली हवाई पट्टी थी, जिसका एक बार भी इस्तेमाल नहीं हुआ। यह हवाई पट्टी अब अपना अस्तित्व लगभग खो चुकी है। जींद में अलेवा के पास एक्सप्रेस हाईवे पर हवाई पट्टी के निर्माण की योजना पर इस कारण गंभीरता से विचार हो रहा है कि जींद जिले के उचाना कलां विधानसभा क्षेत्र के जजपा विधायक दुष्यंत चौटाला प्रदेश के डिप्टी सीएम और प्रदेश के सिविल एविएशन विभाग के मंत्री हैं।
पूरे प्रदेश को होगा फायदा
उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला (Deputy Chief Minister Dushyant Chautala)के मुताबिक जींद जिले के अलेवा के पास दिल्ली-कटरा एक्सप्रेस हाईवे पर हवाई पट्टी के निर्माण की योजना है। इसके लिए विभाग के अधिकारियों को संभावना तलाश कर रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। एक्सप्रेस हाईवे के साथ हवाई पट्टी होने से पूरे प्रदेश को फायदा होगा। इससे कनेक्टिविटी भी बेहतर रहेगी।
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा के कई जिलों से होकर गुजर रहे जम्मू-कटरा नेशनल हाईवे पर जींद और मेवात में पायलट ट्रेनिंग इंस्टीच्यूट और हवाई पट्टी का निर्माण किया जाएगा। इसे लेकर ई-भूमि पोर्टल पर 200-200 एकड़ जमीन के लिए आवश्यकता डाली गई है। डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला मंगलवार को उचाना में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
जमीन मिलते ही काम शुरु हो जाएगा
उन्होंने कहा कि जिस हिसाब से देश में पायलट ट्रेनिंग की मांग बढ़ती जा रही है, इसे देखते हुए ही उन्होंने फैसला लिया है। जैसे ही जमीन उपलब्ध होगी, इस परियोजना पर काम शुरू कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जींद में बीड़ बड़ा वन के पास कभी हवाई पट्टी के लिए जमीन होती थी, इसका रेवेन्यू रिकार्ड चेक करवाया जाएगा। आज देश में हरियाणा लगातार तरक्की कर रहा है। पिछले चार सालों में कोरोना और किसान आंदोलन के बावजूद 38 हजार करोड़ रुपये का निवेश हुआ है। प्रदेश में नौ जगहों पर ई-भूमि और जमीन परचेज के माध्यम से नौ जगह एचएसआईडीसी के लिए आवेदन डाले हुए हैं। डिप्टी सीएम ने बताया कि खटकड़ के पास औद्योगिक क्षेत्र के लिए ई-भूमि पर 550 एकड़ जमीन उपलब्ध करवाने को लेकर किसानों के आवेदन आ चुके हैं और ये किसान सरकार को अपनी जमीन औद्योगिक क्षेत्र के लिए देना चाहते हैं।
उचाना को लेकर डिप्टी सीएम का बड़ा बयान
उचाना में इनेलो द्वारा उम्मीदवार उतारने के मामले में डिप्टी सीएम ने कहा कि सारी पार्टियां अपने सीएम उम्मीदवार को उचाना से उतार सकती हैं। उन पर जनता का प्यार और आशीर्वाद बना रहेगा तो किसी तरह की फिक्र नही है। अभी उन्हें 45 साल और राजनीति करनी है। जनता का विश्वास जरूरी है। हिट एंड रन केस के मामले में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा कि यह समय की मांग थी। उनके पास फोन आए थे कि हड़ताल के कारण डीजल की दिक्कत होगी लेकिन प्रदेश के सभी 22 जिलों में किसी तरह की दिक्कत नहीं आने दी जाएगी। कोई भी पेट्रोलियम कंपनी का चालक हड़ताल पर जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन