Dispute in INDI Alliance: अधीर रंजन का ममता को दो टूक, हमें दया की जरूरत नहीं, अपने दम पर चुनाव लड़ लेंगे
नई दिल्ली, BNM News: विपक्षी गठबंधन में आइएनडीआइए (I.N.D.I.A) में सीट बंटबारे पर विवाद की खबरें निकलकर आने लगी हैं। पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने सीधे टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को निशाने पर लिया है। उन्होंने दो टूक कह दिया कि ममता बनर्जी गठबंधन ही नहीं चाहती हैं। वो मोदी की सेवा में लगी हुई हैं। दरअसल, बुधवार को सूत्रों ने बताया था कि तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने पश्चिम बंगाल में गठबंधन में सहयोगी कांग्रेस को सिर्फ दो लोकसभा सीटों पर चुनाव (Loksabha Election 2024 ) लड़ने की कोशिश की है।
सूत्रों ने यह भी बताया था कि चूंकि 2019 के चुनाव में ममता बनर्जी (Mamata Benarjee) की पार्टी टीएमसी ने राज्य में 43 प्रतिशत वोट हासिल किए थे और 22 सीटें जीती थीं। ऐसे में टीएमसी चाहती है कि बंगाल में वो प्रमुख पार्टी है और उसे सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने का अधिकार दिया जाना चाहिए। गुरुवार को टीएमसी के इस फॉर्मूले पर कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा, पता नहीं किसने ममता से भीख मांगी है। हमने तो कोई भीख नहीं मांगी। ममता खुद ही कह रही हैं कि वो गठबंधन चाहती हैं। हमें ममता की दया की कोई जरूरत नहीं है। हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं।
#WATCH मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल): सीट शेयरिंग पर पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर चौधरी ने कहा, "उनसे कौन भीख मांगने गया पता नहीं.. ममता बनर्जी खुद कह रही हैं कि हम गठबंधन कर चुनाव लड़ेंगे। हमें उनकी दया की जरूरत नहीं है। हम अपने दम पर कुछ भी कर सकते हैं। वे नहीं चाहते कि… pic.twitter.com/jUVeZmCS1N
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 4, 2024
INDIA गठबंधन में सीट बंटवारे के फॉर्मूले को लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है। हालांकि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली TMC ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस को पश्चिम बंगाल में 2 सीटों की पेशकश की है। सूत्रों ने बताया कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली टीएमसी का कहना है कि राज्य की प्रमुख पार्टी को ही सीट बंटवारे पर अंतिम फैसला लेने की अनुमति दी जानी चाहिए। तृणमूल कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन के संयोजक के रूप में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे की अपनी पसंद को दोहराया। तृणमूल कांग्रेस के सूत्रों ने कहा कि पार्टी के पास नीतीश कुमार के खिलाफ कुछ भी नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि विपक्षी गठबंधन के संयोजक के रूप में खरगे का बेहतर प्रभाव होगा।
खड़गे को विपक्ष का पीएम फेस बनाना चाहती हैं ममता
इससे पहले 19 दिसंबर को दिल्ली में इंडी अलायंस (INDIA) की चौथी बैठक हुई थी। उसमें टीएमसी ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को इंडी गठबंधन में पीएम का चेहरा बनाए जाने का प्रस्ताव रखा था। AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने समर्थन किया था। हालांकि, यह प्रस्ताव आगे नहीं बढ़ सका। सूत्रों ने बताया कि टीएमसी का मानना है कि दलित समुदाय से आने वाले खरगे बेहतर विकल्प है। वे 58 सीटों पर प्रभाव डाल सकते हैं। हालांकि, बाद में खबरें आईं कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, ममता के प्रस्ताव से नाराज हैं। बाद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने नीतीश से फोन पर बात की थी। अब उद्धव ठाकरे और कांग्रेस ने नीतीश को संयोजक बनाए जाने की पहल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ेंः क्या नए वर्ष में बंगाल के लिए तृणमूल INDIA गठबंधन में निभा पाएगी अहम भूमिका?
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन