Delhi Crime: नाबालिगों को युवक को 25 बार चाकू से गोदा, फिर शव को 70 मीटर तक घसीटा

नई दिल्ली, BNM News : राजधानी में फिर दहला देने वाली वारदात हुई है। लेनदेन के मामूली विवाद में पांच लोगों ने एक युवक को बेरहमी से मारा। फिर चाकुओं से ताबड़तोड़ लगभग 25 वार किए और 70 मीटर तक उसे घसीटा। अचानक पहुंची पुलिस ने दो आरोपितों को पकड़ लिया। उनकी निशानदेही पर तीन अन्य को भी पकड़ लिया गया, जो नाबालिग हैं। वयस्क आरोपितों की पहचान गौतमपुरी फेज एक निवासी अरमान उर्फ कुर्रू और शाहिद उर्फ बोंदी के रूप में हुई है।

लेनदेन के विवाद में युवक की नृशंस हत्या

 

दक्षिणी-पूर्वी जिला के पुलिस उपायुक्त राजेश देव ने बताया कि मंगलवार देर रात पुलिसकर्मी गौतमपुरी में मीट चौक के पास गश्त कर रहे थे। इसी दौरान आरोपितों ने घटना को अंजाम दिया। पुलिस को देख आरोपित मीट चौक से बीआइडब्ल्यू कालोनी एनटीपीसी की ओर भाग गए। पुलिस ने पीछा कर एनटीपीसी गेट नंबर एक के पास दो को पकड़ लिया। इस दौरान चोट लगने से एक पुलिसकर्मी घायल भी हो गया।

पकड़े गए आरोपी

 

मृतक युवक की पहचान गौरव के रूप में हुई है। पता चला है कि अरमान और गौरव के बीच कुछ समय पहले पैसों के लेनदेन को लेकर झगड़ा हुआ था। गौरव को अरमान के ढाई हजार रुपये देने थे, लेकिन वह काफी समय से टालमटोल कर रहा था। इसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हुई थी। बाद में झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपितों ने गौरव की हत्या कर दी। पुलिस ने वारदात में प्रयोग खून से सना चाकू भी बरामद कर लिया है।

लूट का विरोध करने पर कांस्टेबल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार

राजधानी के खजूरी खास में बदमाशों का दुस्साहस दिखा। लूट का विरोध करने पर दो बदमाशों ने दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल जुगल मेघवाल पर चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। घायल हालत में जब पीड़ित चिल्लाया कि वह पुलिस वाला है, तो बदमाश भागे पर पर्स लूट ले गए, जिसमें 350 रुपये व जरूरी कागजात थे। पुलिसकर्मी को जग प्रवेश चंद अस्पताल से जीटीबी रेफर किया गया है।

वारदात के समय वर्दी नहीं पहनी थी

 

जुगल मेघवाल मूलरूप से राजस्थान के नागौर जिले के हैं। उनकी तैनाती खजूरी खास स्थित पुलिस की पहली बटालियन में है। वारदात के समय उन्होंने वर्दी नहीं पहनी थी। वह सोमवार को अपने एक दोस्त से मिलकर बस से शाम करीब सात बजे खजूरी चौक पर पहुंचे। वह पैदल कैंप जा रहे थे तभी झाड़ियों में से दो बदमाश आए और उन्हें घेरकर लूटपाट करने लगे। बदमाशों ने चाकू निकाला और ताबड़तोड़ वार कर दिए। कमर, कूल्हे व हाथ पर चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed