बब्बर खालसा और लारेंस बिश्नोई गुट पर कसी जाएगी नकेल, NIA ने 32 स्थानों पर मारे छापे

नरेंद्र सहारण, चंडीगढ़ः राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) की अलग-अलग टीमों ने आतंकवादी और गैंगस्टर के गुर्गों के खिलाफ गुरुवार को पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और चंडीगढ़ समेत 32 जगहों पर छापेमारी की। टीम ने छापेमारी के दौरान दो पिस्टल, दो मैगजीन, गोला बारूद और 4.60 लाख रुपये की नगदी बरामद की है। इसके अलावा कुछ दस्तावेज और डिजिटल डिवाइज जब्त किए हैं। यह छापेमारी बब्बर खालसा इंटरनेशनल (बीकेआइ), लारेंस बिश्नोई गैंग और अन्य के खिलाफ दर्ज तीन अलग-अलग मामलों में की गई है।

देश में आतंकी गतिविधियों से संबंधित मामला

 

एनआइए ने जिन मामलों में छापेमारी की वह प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन बीकेआइ और देश में सक्रिय आतंकवादी-गैंगस्टर नेटवर्क द्वारा की जा रही आतंकी गतिविधियों से संबंधित हैं। ऐसी गतिविधियों में सीमा पार से हथियार और गोला-बारूद, विस्फोटक, आइईडी आदि की तस्करी शामिल है। आतंकी इनका उपयोग देश के विभिन्न हिस्सों में बम विस्फोटों, लक्षित हत्याओं में कर रहे थे। एनआइए ने बठिंडा में गैंगस्टर हैरी मौड़ के घर पर छापेमारी की। इस दौरान उसके पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ की गई और घर की तलाशी ली गई। बाद में टीम ने उसके घर को सील कर दिया।

टारगेट किलिंग के चार मामलों में वांछित

 

बता दें, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने अक्टूबर 2023 में हैरी मौड़ को गिरफ्तार किया था। वह टारगेट किलिंग के चार मामलों सहित आतंकी माड्यूल चलाने के मामले में वांछित था। हैरी कबड्डी खिलाड़ी संदीप नंगल अंबिया की हत्या में भी शामिल था। टीम ने फिरोजपुर में सुखदीप सिंह, परमिंदर सिंह उर्फ पिंकू व हरिंदर सिंह भुल्लर के घर पर भी छापेमारी की। हरिंदर भुल्लर सरकारी स्कूल में अध्यापक है। भुल्लर का कहना है कि वर्ष 2022 में वह पाकिस्तान गया था। इस दौरान उसके कई प्रशंसक बने। इन्हीं में से किसी ने उसे संदेश भेजा होगा। इसी संदर्भ में उससे पांच घंटे पूछताछ की गई। वहीं, एक ट्रांसपोर्ट कंपनी में चैकर सुखदीप सिंह के घर भी छापेमारी की गई, लेकिन वह घर पर नहीं मिला। कस्बा जीरा के अंतर्गत आते गांव बघेला में पिंकू के घर छापेमारी की गई। वह भी घर पर नहीं मिला। पिंकू पर हत्या व हत्या के प्रयास सहित छह आपराधिक मामले दर्ज हैं।

बीकेआइ से जुड़े 16 स्थानों पर छापे मारे

 

एनआइए ने गुरुवार को अलग-अलग राज्यों में बीकेआइ के प्रमुख सदस्यों की गतिविधियों से संबंधित 16 स्थानों पर छापे मारे। एनआइए इस मामले में 10 जुलाई 2023 को स्वत: संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज किया था। आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा और लखबीर सिंह की पहचान पंजाब में आतंकी साजिश रचने के साथ-साथ हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी में शामिल प्रमुख साजिशकर्ताओं में से एक के रूप में की है।

वहीं, गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 (यूएपीए) के तहत लारेंस बिश्नोई और गोल्डी बराड़ सहित उनके सहयोगियों के निर्देश पर चलाए जा रहे संगठित अपराध सिंडिकेट के खिलाफ एनआइए ने 2022 में मामला दर्ज किया था। मामले में कुल सात स्थानों पर छापेमारी की गई। यह सिंडिकेट पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या सहित कई सनसनीखेज अपराधों में शामिल रहा है। तीसरा मामला एनआइए ने 2023 में दर्ज किया था, जिसके तहत गुरुवार को नौ छापे मारे गए। यह मामला भारत और विदेश में स्थित विभिन्न प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों व आपराधिक गिरोहों से संबंधित है, जो देश के विभिन्न हिस्सों में आतंक और आपराधिक साजिश रचने में शामिल रहे हैं।

 

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed