अलग दिखाई देंगी अयोध्या जाने वाली बसें, जानें क्या होगी खासियत

अयोध्या/लखनऊ, BNM News। रामनगरी जाने वाले श्रद्धालुओं को अब अयोध्या जाने वाली बसों के लिए इंतजार नहीं करना होगा और न ही उन्हें बसों को तलाशना होगा। उत्तर प्रदेश सरकार ने यूपी रोडवेज की बसों में अयोध्या में नव निर्मित राम मंदिर वाले पोस्टर लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि श्रद्धालुओं को इन बसों को पहचानने में कोई दिक्कत न हो। ज्ञात हो कि उप्र परिवहन विभाग ने पहले ही फैसला किया है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के अवसर पर श्रद्धालुओं को हर वक्त अयोध्या के लिए बसें मिलेंगी और इसी क्रम में इन बसों में राम मंदिर का पोस्टर लगाए जाने की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

बसों में लगाया जा रहा साउंड बॉक्स

 

इस बारे में उत्तर प्रदेश के परिवहन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह ने निर्देश दिए हैं। इसके तहत लखनऊ रीजन में 13 जनवरी 2024 तक सभी बस स्टेशनों पर हेल्प डेस्क बनाया जाएगा। बसों में श्रीराम जी के मंदिर वाली फोटो लगवाने का काम किया जा रहा है। साउंड बॉक्स लगाया जा रहा है। साथ ही लखनऊ आर एम ऑफिस में कंट्रोल रूम बनवाया जा रहा है, जिसका हेल्पलाइन नंबर 8726005808 है।

फूल मालाओं व झालर से सजाई जाएंगी बसें

 

जीएम (टेक्निकल) अजीत सिंह ने बताया कि अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर इसी प्रकार की तैयारियां अन्य क्षेत्रों में भी की जा रही है। इस बारे में चालकों और परिचालकों की काउंसलिंग की जा रही है, ताकि वह यात्रियों के प्रति मृदुल व्यवहार रखें, ड्रेस में रहे। उन्हें दुर्घटना स्थलों की भी जानकारी दी जा रही है। दुर्घटना नहीं होने के सारे इंतजाम कराए जा रहे हैं, जैसे बसों में लाइट, फॉग लाइट, शीशे, फायर सेफ्टी उपकरण इत्यादि के भी कार्य कराया जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस स्टेशन एवं बसों की साफ सफाई रहेगी। 26 जनवरी तक बस अड्डे एवम बसें फूल मालाओं व झालर इत्यादि से सजाए जाएंगे।

 

You may have missed