पर्यटकों को अब गोवा-नैनीताल नहीं अयोध्या कर रहा है आकर्षित, जानें होटल बिजनेस में कैसे आया बूम

नई दिल्ली, BNM News: रामलला की भक्ति में पूरा भारत इस कदर सरावोर है कि लोग गोवा व नैनीताल छोड़ अयोध्या जाने की तैयारी कर रहे हैं। होटल एप पर सर्च स्थानों में इन दिनों अयोध्या टाप पर है। हर कोई 22 जनवरी की शुभ तिथि पर अयोध्या पहुंचना चाह रहा है। तभी अयोध्या के होटल में एक रात के लिए कमरे का किराया 70 हजार रुपए तक पहुंच गया है।

सर्च में अयोध्या में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी

 

ओयो रूम्स के संस्थापक एवं सीईओ रितेश अग्रवाल ने अपने एक्स पर लिखा है कि भारतीय पर्यटक पवित्र जगहों पर जाना अधिक पसंद कर रहे हैं। होटल रूम के लिए सर्च में अयोध्या में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी है, जबकि गोवा के लिए 50 प्रतिशत तो नैनीताल के लिए 60 प्रतिशत की बढ़ोतरी दिख रही है। अग्रवाल यह भी मानते हैं कि अगले पांच सालों में आध्यात्मिक पर्यटन से पर्यटन उद्योग को सबसे अधिक बढ़ावा मिलने वाला है।

रोजाना तीन से पांच लाख लोग पहुंच सकते हैं रामलला के दर्शन करने

 

पर्यटन प्रबंधन से जुड़ी कंपनियों का मानना है कि 22 जनवरी तो पर्यटन की झांकी है। असली भीड़ तो उसके बाद दिखेगी। टूरिज्म सेक्टर की कंपनी ईज माइ ट्रिप का अनुमान है कि 22 जनवरी के बाद रोजाना तीन से पांच लाख लोग रामलला के दर्शन के लिए वहां पहुंच सकते हैं। इतनी बड़ी संख्या में पर्यटकों के पहुंचने से पूरे इलाके की आर्थिक तस्वीर बदल जाएगी।

छोटे-छोटे होटलों के किराए में 80-100 प्रतिशत का इजाफा

 

ईज माइ ट्रिप के सीईओ निशांत पिट्टी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए अयोध्या के सभी होटल पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। होटल की इतनी अधिक मांग है कि छोटे-छोटे होटलों के किराए में 80-100 प्रतिशत का इजाफा है। पिट्टी ने बताया कि कुछ चुनिंदा होटल में तो एक रात का किराया 70 हजार रुपए तक चला गया है। हालत ऐसी है कि अयोध्या से 15 किलोमीटर दूर के छोटे-छोटे होटल व होम स्टे भी पूरी तरह से बुक हो चुके हैं। अयोध्या जाने वाली सभी ट्रेन फुल है। हवाई जहाज में 22 जनवरी को दिल्ली से अयोध्या का प्रति व्यक्ति किराया 15 हजार रुपये तक चला गया है।

अयोध्या में 73 होटल बनाने की योजना

 

जानकारों का कहना है कि अयोध्या की वजह से लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज जैसे शहरों में भी पर्यटन बढ़ेगा। पर्यटन उद्योग के अनुसार, अयोध्या में पर्यटन के भविष्य को देखते हुए 73 होटल बनाने की योजना हो रही है। 40 होटल के निर्माण फिलहाल चल रहा है। कई होटल समूह प्राण प्रतिष्ठा से पहले अस्थायी होटल के निर्माण में भी जुटे हुए हैं। आध्यात्मिक पर्यटन के प्रति लोगों के बढ़ते रुझान का पता ईज दर्शन एप की बुकिंग में होने वाली बढ़ोतरी से भी पता चलता है। तीर्थयात्रा बुकिंग वाले इस प्लेफार्म पर पुरी, अमृतसर, वाराणसी, हरिद्वार व कोच्चि जैसी जगहों के लिए बुकिंग होती है और इन जगहों के लिए बुकिंग में 45 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। इन जगहों के हवाई किराए में भी इजाफा दिख रहा है।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed