हरियाणा सरकार के मुफ्त वाटर रिचार्ज बोरवेल में घोटाला का आरोप, ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री से की जांच की मांग

कैथल, BNM News: हरियाणा में मनोहर सरकार के महत्वपूर्ण “मेरा पानी मेरी विरासत” योजना के तहत किसानों के खेतों में मुफ्त में वाटर रिचार्ज बोरवेल में कैथल के ग्रामीणों ने घोटाला का आरोप लगया है। ग्रामीणों का कहना है कि विभाग की ओर से वाटर रिचार्ज बोरवेल में घटिया सामाग्री का इस्तेमाल किया जा रहा है। शिकायत के बाद भी विभाग के कर्मचारी ध्यान नहीं दे रहे है।

कैथल जिले के खरक पंडवा निवासी ग्रामीण रविंद्र ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि राज्य सरकार के इस महत्वाकांक्षी योजना में सरकारी कर्मचारी बांट  लगा रहे हैं। ग्रामीण द्वारा लिखा गया सरकार को पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ग्रामीण के मुताबिक निर्माण एजेंसी सरकार के पैसे से अपनी तिजोरिया भरने में लगी है आम जनता तक सरकार द्वारा राहत प्रदान करने वाली स्कीमे पहुंच नहीं पा रही, सरकार को सख्त रूप में कार्रवाई कर लोगों को लाभ पहुंचने वाली एजेंसियों को कार्य देना चाहिए।

रविंद्र ने आरोप लगाया कि विभाग द्वारा एस्टीमेट में बोर के अंदर जो पाईप डालने थे वह स्टील के थे लेकिन ठेकेदार ने विभाग के साथ मिलकर पाईप प्लास्टिक के डाल दिये उपर रंग कर दिया गया कि ओहद जो बनाई गयी है एस्टीमेट के हिसाब से आधी इंट भीं नहीं लगाई गयी होद के अंदर जो कंकरीट की गयी हैं वह भी पूरी नहीं है होद अभी से गिर रही है। इस संबंध में  विभाग के एक्सईएन  प्रशांत कुमार व एसडीओ दीपक कुमार से शिकायत की गई लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई।  मुख्यमंत्री के पास विभाग होते हुए भी इस विभाग में घोर लापरवाही हो रही है।

मुख्यमंत्री के लिखे पत्र में रविंद्र ने आरोपों की उच्च अधिकारियों से जांच कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि अधिकारी मौके पर पीड़ितों के साथ यदि स्थल मुआयना करेंगे तो स्थिति साथ हो जाएगी। इससे जहां सरकार की योजना धरासायी हो रही है वहीं, पीड़ित किसानों के साथ धोखा हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः Haryana News: 15 हजार युवाओं को मिलेगी ट्रेनिंग, हरियाणा के सीएम ने किया ऐलान

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed