बिहार में पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया शिक्षक, नौकरी लगते ही सबको छोड़ चल गई प्रेमी के पास
मुंगेर, BNM News। बिहार के मुंगेर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां पर दो बच्चों की मां बीपीएससी शिक्षिका बनते ही रेलकर्मी पति को धोखा देकर पुराने प्यार के पास चली गई। उसने प्रेमी से शादी भी कर ली है। उसने पति से तलाक लेने का आवेदन किया है। पति का आरोप है कि पत्नी को पढ़ा-लिखाकर शिक्षिका बनाया। सरकारी शिक्षिका बनते ही वह धोखा देकर प्रेमी के पास चली गई। पूरा मामला मुंगेर जिले के बासदेवपुर सहायक थाना के माधोपुर गांव का है। ज्ञात हो कि ऐसा ही एक मामला यूपी में सामने आया था, जहां सफाई कर्मचारी आलोक मौर्या ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्या को पीसीएस बनाया। दोनों की दो बच्चियां हैं। पीसीएस बनते ही ज्योति मौर्या के एक अन्य पीसीएस अधिकारी मनीष दुबे के साथ प्रेम संबंध बन गए, जो खुद भी शादीशुदा हैं। इसके बाद ज्योति मौर्या अपने पति को छोड़ने की तैयारी करने लगी। यह मामला काफी सुर्खियों में आया था।
प्रेमी से कर ली शादी
इस बारे में पति मनोज शर्मा ने बताया कि 15 साल पहले उनकी शादी मुंगेर जिले के संदलपुर के रहने वाले सुनील शर्मा की बेटी पूजा से हुई थी। शादी के कुछ दिनों तक सब ठीक रहा। बाद में दोनों के बीच विवाद होने लगा। पति ने आरोप लगाया कि पत्नी के पहले एक युवक से संबंध थे। बीपीएससी शिक्षिका बनने के बाद वह अपने प्रेमी से शादी कर ली। पति ने पत्नी पर आरोप लगाया है कि अब वह मुझे झूठे मामले में फंसाने की भी कोशिश कर रही है।
तलाक के लिए कोर्ट पहुंची पत्नी
शिक्षिका ने पति से तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है। इसके साथ ही वह महिला हेल्पलाइन सेंटर भी गई थी। शिक्षिका ने अपने पति पर अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया है। शिक्षिका का कहना है कि उसके पति का घर में ही अवैध संबंध है। यही कारण है कि वह पति के पास नहीं रहकर बहुत दिनों से मायके रह रही है। शिक्षिका का कहना है कि अब उसे अपने पति के साथ नहीं रहना है। मुझे तलाक चाहिए।