22 जनवरी को सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों में आधे दिन की छुट्टी, केंद्र सरकार ने किया ऐलान

नई दिल्ली, एजेंसी। देशवासी इन दिनों अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर उत्साहित हैं। 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के भव्य समारोह के लिए देश-विदेश के हिंदुओं में भारी उत्साह है। इस कार्यक्रम में पीएम मोदी समेत कई हस्तियां मौजूद होंगी। ऐसे में केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने बड़ी घोषणा की है। केंद्र सरकार ने 22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के अवसर पर भारत में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों, केंद्रीय संस्थानों व केंद्रीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों में 22 जनवरी 2024 को दोपहर 2:30 बजे तक आधे दिन की बंदी की घोषणा की है।
उन्होंने बताया है कि 22 जनवरी के अवसर पर देश के सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालयों को आधे दिन अवकाश का निर्णय लोगों में उत्साह को देखते हुए लिया गया।

इन राज्यों ने भी दिया बंद होने का आदेश

 

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा आदेश दिया गया है कि 22 जनवरी को सभी शैक्षणिक संस्थान और सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। सीएम योगी ने लोगों से अपने-अपने घरों में दिवाली की तरह मनाने का आग्रह किया है। इसके अलावा मध्य प्रदेश, गोवा, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में भी सरकारी स्कूलों को बंद रखने क आदेश दिया गया है। वहीं उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड, असम, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को शराब की दुकानें बंद रहेंगी।

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed