Hodal News: फिल्मी अंदाज में कैदी प्रेमी को पुलिस के कब्जे से छुड़ा ले गई प्रेमिका, देखती रह गई पुलिस
नरेंद्र सहारण, होडल। पलवल होडल में नेशनल हाईवे नंबर-19 पर स्थित हरियाणा ट्युरिजिम डबचिक से यूपी पुलिस से नामी अपराधी को एक महिला मित्र स्कूटी पर बैठाकर भगा ले गई और पुलिस देखती रह गई। यह आरोपी पुलिस से उस समय भागा जब यूपी की पुलिस आरोपी को मथुरा जेल से जिला पलवल के हसनपुर थाने के दर्ज एक मामले में पेश करने के लिए होडल की अदालत में लेकर आई थी।
कई मामलों में जेल में बंद था आरोपी
थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि यूपी के मथुरा जेल में बंद होडल के गांव भिडुकी निवासी आरोपी अनिल उर्फ ट्यूनकल यूपी के जिला मथुरा की जेल में कई मामलों में बंद था। जिसको यूपी पुलिस जेल से होडल की अदालत में हसनपुर थाने के 307 के एक मामले पेश करने के लिए लेकर आई थी और अदालत में पेश करने के बाद वापिस मथुरा लेकर जा रही थी। जिसमें यूपी पुलिस के तीन पुलिस कर्मचारी मौजूद थे, जिसमें एएसआई ज्ञान सिंह, सिपाही विवेकानंद और दलीप कुमार मौजूद थे।
पुलिस कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज
जैसे ही यह पुलिसकर्मी आरोपी को नेशनल हाईवे-19 पर डबचिक के सामने लेकर पहुंचे। तो वहां स्कूटी पर सवार होकर एक महिला मित्र आई और पुलिस को चकमा देकर आरोपी को स्कूटी पर बैठाकर भगा ले गई। प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि यूपी पुलिस के तीनों पुलिस कर्मचारियों के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया है। साथ ही भागे आरोपी और उसको भागने वाली महिला मित्र के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई है और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन