इंडस स्कूल में नन्हें बच्चों की काल्पनिक दुनिया का शो आयोजन

नरेन्द्र सहारण, कैथल: इंडस पब्लिक स्कूल जूनियर विंग कैथल में The Whimsy Wonderland बेबी शो का आयोजन किया गया। बेबी शो में विभिन्न श्रेणी के आयु वर्ग निर्धारित किए गए ।
नन्हें बालकों ने दी मनमोहक प्रस्तुति
कार्यक्रम को आकर्षित बनाने के लिए बच्चों के साथ पोशाकों का समन्वय, नृत्य प्रस्तुति ,कविता गायन, Twinkling eyes, Most Stylish, Most Photogenic, Most Talented, Paint with Parents, मजेदार खेल, रैंप वॉक, आकर्षक फोटो बूथ आदि शीर्षक रखे गए। छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा बिखेरकर मनभावन प्रतिक्रियाओं से सभी दर्शकों का मन मोह लिया।
अभिभावकों ने भी किया शानदार प्रस्तुति
अभिभावकों ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। नटखट कलाकारों की किलकारियों से विद्यालय प्रांगण गुंजायमान हो गया। बेबी शो के अदभुत नज़ारे को देखकर कार्यक्रम में उपस्थित अभिभावक गदगद हो उठे। जिससे कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लग गए। विद्यालय निदेशक अभिषेक सहारण ने विजेताओं को किया सम्मानित,बच्चो को दी उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐ।
इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्या श्री मती तनु पुनिया जी , विद्यालय निदेशक श्रीमान अभिषेक सहारण जी द्वारा मुख्य विजेताओं और समस्त प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । विद्यालय प्रधानाचार्या द्वारा कार्यक्रम में आए हुए नन्हे मुन्ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए अभिभावकों का तहदिल से धन्यवाद किया गया ।
यह भी पढ़ेंः अपनी पढ़ी हुई पुस्तक दूसरों को उपयोग के लिए दें, स्पर्श सोसाइटी की अनूठी पहल
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन