AD-1 Interceptor Missile: DRDO ने पहले पृथ्वी-2 मिसाइल दागी, फिर किया इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें इनकी खासियत
बालेश्वर, बीएनएम न्यूज : AD-1 Interceptor Missile: रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO ) ने बुधवार को ओडिशा के बालेश्वर जिले में स्थित चांदीपुर समुद्र तट (अब्दुल कलाम द्वीप) से दो शक्तिशाली मिसाइलों का परीक्षण किया। अब्दुल कलाम द्वीप पर स्थित लांच पैड थ्री से पहले पृथ्वी-2 न्यूक्लियर बैलिस्टिक मिसाइल दागी गई। इसके बाद इंटरसेप्टर मिसाइल एडी-1 (Interceptor Missile Ad-1) लांच की गई।
दोनों ही मिसाइलें दुश्मन की पांच हजार किलोमीटर रेंज वाली अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (ICBM) को भी मार गिराने में सक्षम हैं। भारत की ये दोनों मिसाइलें दुश्मन की बैलिस्टिक मिसाइलों को वायुमंडल के नजदीक ही खत्म कर देगी। यानी दुश्मन की मिसाइल देश की धरती को छूने से पहले ही कई किलोमीटर ऊपर आसमान में बर्बाद हो जाएगी। बुधवार को मिसाइलों के परीक्षण के लिए बालेश्वर जिला प्रशासन ने आसपास के 10 गांवों के 10,581 लोगों को अस्थायी तौर पर शिफ्ट किया था।
किसी भी मिसाइल को सेना हवा में नष्ट देगी
एडी-1 समुद्र आधारित एंडो-एटमास्फेयरिक बीएमडी इंटरसेप्टर मिसाइल है। यह मिसाइल पाकिस्तान, चीन या किसी अन्य तरफ से आने वाली बैलिस्टिक मिसाइलों को पल भर में नष्ट कर देगी। इन मिसाइलों से भारतीय सेना की ताकत बढ़ी है। देश की तरफ आने वाली किसी भी मिसाइल को सेना हवा में नष्ट करने के लिए भविष्य में इनका उपयोग करेगी। इस मिसाइल के दो वेरिएंट हैं। पहला एडी-एक और दूसरा एडी- दो। इसकी गति 5367 किलोमीटर प्रति घंटा है। वहीं, पृथ्वी 2 मिसाइल दुश्मन के एंटी बैलिस्टिक मिसाइल टेक्नोलाजी को धोखा देने में भी सक्षम है। यह भारत की सभी मिसाइलों में सबसे छोटी और हल्की मिसाइल है। इसमें 500 से 1000 किलो वजन के पारंपरिक या परमाणु हथियार लगा सकते हैं। इसका वजन 4600 किलो है, लंबाई करीब 8.56 मीटर है। पृथ्वी 2 मिसाइल की रेंज 350 से 500 किलोमीटर के बीच है। परीक्षण के दौरान इंटरसेप्टर एडी 1 मिसाइल ने पृथ्वी 2 मिसाइल को मार गिराया।
3 हजार किमी दूर नष्ट होगी दुश्मन की मिसाइल
ये मिसाइलें दुश्मन की मिसाइलों को आता देख फायर हो जाएंगी। अपनी जमीन से एक हजार से तीन हजार किलोमीटर दूर ही उनसे टकराकर उन्हें नष्ट कर देंगी। इन्हें अंतरमहाद्वीपीय मिसाइलों को ध्वस्त करने के उद्देश्य से ही बनाया गया है। पाकिस्तान, चीन या कोई भी देश अगर इतनी दूरी से भारत पर मिसाइल दागता है तो भारतीय सेना या नौसेना उसे रास्ते में ही ध्वस्त कर देगी। मिसाइलों का लक्ष्य तक सटीक रूप से मार्गदर्शन करने के लिए इन्हें स्वदेशी रूप से विकसित उन्नत नियंत्रण प्रणाली से लैस किया गया है।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन