आदिशक्ति किटी ग्रुप ने फ्लोरल थीम पर आयोजित पार्टी के साथ किया स्प्रिंग सीजन का स्वागत

इंदौर,BNM News: आदिशक्ति किटी ग्रुप ने होटल क्राउन पैलेस में फ्लोरल थीम पर आधारित एक शानदार किटी पार्टी का आयोजन किया। इस पार्टी में स्प्रिंग सीजन का वेलकम करते हुए सभी महिलाएं पारंपरिक परिधान के तहत फ्लोरल प्रिंट की शिफॉन साड़ियां पहनकर शामिल हुईं। फुलवारी प्रिंट की साड़ियों में सभी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
पार्टी में महिलाओं के मनोरंजन के लिए कई तरह के इंतजाम किए गए थे। मधुर संगीत, स्वादिष्ट भोजन और मनोरंजक खेलों ने पार्टी में चार चांद लगा दिए। महिलाओं ने इस दौरान डांस व आयोजित खेलों का भी भरपूर आनंद उठाया। आयोजक मंडल से एक महिला ने बताया कि इस तरह की पार्टियों का आयोजन महिलाओं को एक दूसरे के साथ मिलने-जुलने और खुश रहने का अवसर प्रदान करती हैं।
इस अवसर पर अरुणा सुरेश सिंह भदौरिया, रागिनी भदौरिया, डॉ दीप्ति सिंह हाडा, नम्रता सिंह कुशवाह, मीणा ज्वेल, नीना चौहान, पारुल सिंह, राजश्री राठौर, वीणा परमार सहित अन्य कई गणमान्य महिलाएं उपस्थित रहीं।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन