AFG vs AUS: टी-20 विश्व कप सुपर-8 मुकाबले में अफगानिस्तान ने किया बड़ा उलटफेर, ऑस्ट्रेलिया को 21 रन से दी मात

अफगान लड़ाकों का एक और बड़ा उलटफेर

किंग्सटाउन, एजेंसी : AFG vs AUS: सात नवंबर 2023 को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में ग्लेन मैक्सवेल ने घायल होने के बावजूद एक पैर पर खेलते हुए दोहरा शतक जड़ अफगानिस्तान की टीम के मुंह से जीत छीन ली थी। इस मुकाबले में अफगानिस्तान ने केवल 91 रन पर आस्ट्रेलिया के सात विकेट गिरा दिए थे, लेकिन मैक्सवेल ने ऐतिहासिक पारी खेलकर आस्ट्रेलिया को अहम जीत दिलाई थी। आठ महीने बाद रविवार को टी-20 विश्व कप सुपर-8 मुकाबले में एक बार फिर से ये दोनों टीमें आमने-सामने थीं और इस बार अफगानिस्तान ने कंगारुओं को 21 रन से पराजित कर बड़ा उलटफेर कर उस हार का बदला ले लिया। अफगानिस्तान की आस्ट्रेलिया के विरुद्ध यह पहली जीत है। अफगानिस्तान ने टी-20 विश्व कप में इससे पहले न्यूजीलैंड को हराया था, जिससे उसे टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा था।

Image

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाजों की शानदार पारी

अफगानिस्तान ने रहमानुल्लाह गुरबाज (60) और इब्राहिम जादरान (51) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर आस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रन बनाए थे, जिसके जवाब में कंगारु टीम 127 रन पर आलआउट हो गई। अफगानिस्तान की इस जीत के सूत्रधार रहे आलराउंडर गुलबदीन नईब, जिन्होंने चार विकेट लेकर आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी। नईब ने एक बेहतरीन कैच भी लपका। आस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर ग्लेन मैक्सवेल (59) ने फिर संघर्ष किया, लेकिन इस बार वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। मुकाबले में बड़ा अंतर टीमों का क्षेत्ररक्षण रहा। एक तरफ आस्ट्रेलिया ने लचर क्षेत्ररक्षण किया तो अधिकतर अवसर पर अफगान क्षेत्ररक्षक मुस्तैद रहे।

Image

गुलबदीन नईब की शानदार गेंदबाजी

प्लेयर आफ द मैच बने नईब टी-20 और वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने आठवें गेंदबाज के रूप में चार विकेट लिए हैं। इस मैच में अफगानिस्तान ने आठ गेंदबाजों का उपयोग किया और नईब उनके आठवें गेंदबाज थे। गुलबदीन नईब ने पहले स्टोइनिस और फिर डेविड का विकेट लिया। लेकिन मैक्सवेल एक छोर पर डटे हुए थे। उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया था और एक बार फिर अफगानिस्तान और जीत के बीच वह अड़ गए थे। लेकिन नईब ने उन्हें आउट कर इस बार उनके इरादे पूरे नहीं होने दिए। पिच बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं थी, ऐसे में आस्ट्रेलिया के लिए लक्ष्य का पीछा काफी मुश्किल रहने वाला है।आस्ट्रेलिया के लिए पावरप्ले अच्छा नहीं रहा। पहले नवीन ने दोहरे झटके तो दिए ही लेकिन पावरप्ले का अंतिम ओवर करने आए मोहम्मद नबी ने वार्नर का विकेट निकाल लिया।

Image

 

कमिंस ने ली लगातार दूसरी हैटट्रिक

आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस टी-20 विश्व कप में लगातार दो हैट ट्रिक लगाने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। बांग्लादेश के विरुद्ध हैट ट्रिक लेने के बाद कमिंस ने रविवार को अफगानिस्तान के विरुद्ध भी यह कारनामा किया। कमिंस ने 18वें ओवर की अंतिम गेंद पर राशिद खान को आउट किया। इसके बाद 20वें ओवर की पहली दो गेंदों पर करीम जनत और गुलबदिन नईब के विकेट लिए। कमिंस ने बांग्लादेश के विरुद्ध पिछले मैच में भी 18वें और 20वें ओवर में महमूदुल्लाह, मेहदी हसन और तौहीद हृदोय के विकेट लिए थे।

 

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed