एनडीए में शामिल होने के बाद नीतीश कुमार ने तोड़ी चुप्पी, राहुल और तेजस्वी पर कसा तंज
पटना, BNM News: बिहार में आरजेडी और महागठबंधन को झटका देकर एनडीए के साथ सरकार बनाने पर जदयू प्रमुख नीतीश कुमार पर विपक्ष लगातार हमलावर है। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहली बार चुप्पी तोड़ी और पुराने सहयोगी तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर तंज कसा है। नीतीश ने कहा कि तेजस्वी यादव फालतू के दावे कर रहे हैं। उन्होंने पूछा कि 2005 से पहले बिहार की क्या स्थिति थी? लोग घर से बाहर निकलने में डरते थे। हमने सबको नौकरियां दी हैं।
तेजस्वी ने नौकरियों का क्रेडिट लिया तो भड़के नीतीश कुमार
सीएम नीतीश से सवाल पूछा था कि तेजस्वी यादव कह रहे हैं कि जो उन्होंने 17 महीने में कर दिखाया, वो आपने (नीतीश) 17 साल में नहीं किया। इस पर नीतीश कुमार ने तेजस्वी को निशाने पर लिया और कहा कि फालतू बात बोलता है उ, आप तो बच्चे थे ना उस समय। पूछिए उन लोग से, 2005 से पहले क्या स्थिति थी। कोई घर से बाहर निकलता था जी? वो नौकरी दिया है? हम सबको नौकरी दे रहे थे। हमने कितनी नौकरी दी हैं… हमने इतना काम किया है।
#WATCH पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव के बयान पर कहा, "जब इनका(RJD) राज था तो क्या होता था? शाम के बाद कोई बाहर निकलता था?… जब हम 2005 से आए तब से काम शुरु हुआ… हमें पता है कि कुछ लोग अपना प्रचार करते हैं लेकिन यह भी याद करें कि हमने कितना काम किया… pic.twitter.com/qsNbzI4PfL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 31, 2024
जाति जनगणना पर नीतीश ने राहुल पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी पलटवार किया है। पटना में मीडिया ने उसे पूछा कि बिहार में जाति जनगणना का श्रेय राहुल गांधी ले रहे हैं, इस सवाल पर सीएम नीतीश कुमार तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इससे बढ़कर कोई फालतू बात ही नहीं है। जाति आधारित गणना कब हुआ? आप भूल गए। मैंने नौ पार्टियों की मौजूदगी में जाति गणना करवाया। 2019 और 2020 में विधानसभा से लेकर सार्वजनिक बैठकों तक हर जगह जाति जनगणना कराने की बात कहता रहता था।
इसके बाद 2021 में मैं प्रधानमंत्री से भी मिलने गया। नीतीश कुमार ने स्पष्ट कहा कि सभी दलों की सहमति से मैंने जाति गणना करवाया। उस समय विपक्ष दूसरे तरफ थे, उनलोगों को भी मैंने कहा। मैं तो उन्हें ले भी गया था। क्या होना चाहिए यह आपलोग अच्छी तरह जानते हैं। कितने लोग किस काम को कैसे करेंगे, यह तो मैंने करवाया। कितना काम किया है मैंने यह तो सब लोग जान ही रहे हैं। कोई अपना क्रेडिट का ले रहा है, इसे छोड़िए न, अब इन सब बातों का कोई मतलब नहीं है।
‘बिहार के 9वीं बार सीएम बने नीतीश’
बता दें कि जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने 28 जनवरी (रविवार) को ‘महागठबंधन’ और विपक्ष के नेतृत्व वाले इंडिया ब्लॉक से नाता तोड़ दिया था और रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले एनडीए में फिर से शामिल हो गए हैं।
’10 फरवरी को विश्वास मत हासिल करेगी सरकार’
नीतीश ने महागठबंधन को 18 महीने से भी कम समय में छोड़ दिया है। नीतीश कुमार के पद से इस्तीफा देने के कुछ घंटों बाद उन्हें बिहार के राज्यपाल राजेंद्र अर्लेकर ने राजभवन में सीएम पद की शपथ दिलाई। जदयू अध्यक्ष ने ‘महागठबंधन’ से किनारा करते हुए कहा था कि महागठबंधन और विपक्षी गुट इंडिया ब्लॉक में ठीक से काम नहीं चल रहा था। बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली नई एनडीए सरकार 10 फरवरी को विधानसभा में विश्वास मत हासिल करेगी।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन