CM योगी को देखते ही मुस्लिम युवक गाने लगा राम भजन, सीएम ने थपथपाई पीठ, देखें Video
गोरखपुर, BNM News: उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचे हैं। शनिवार को सीएम आदित्यनाथ योगीराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में राजकीय दृष्टिबाधित बालक इंटर कॉलेज की ओर से आयोजित दिव्यांगजन रेनबो फेस्टिवल का उद्घाटन किया। योगी ने कहा कि उत्तर प्रदेश ईश्वर के अवतरण की भूमि है। संभवतः यह देश का पहला राज्य है, जहां सरकार के स्तर पर दो विश्वविद्यालय संचालित हैं। एक डॉ. शकुंतला मिश्र पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ में और दूसरा जगद्गुरु रामभद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय चित्रकूट में।
योगी ने दिव्यांग की पीठ को थपथपाया
योगी आदित्यनाथ एक स्टाल पर पहुंचे तो वहां पर खड़ा एक मुस्लिम दिव्यांग आलम ने दो लाइन सुनाने का अनुरोध किया। इस पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सहमति दे दी। दिव्यांग ने पहले गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नम: श्लोक सुनाया। इसके बाद दिव्यांग मुस्लिम ने राम भजन गाकर सीएम योगी आदित्यनाथ को सुनाया। योगी ने भी दिव्यांग का उत्साहवर्धन करते हुए ताली बाजाई और उसकी पीठ को थपथपाया। योगी के साथ सांसद रविकिशन भी मौजूद रहे। इस वीडियो को भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने एक्स (ट्विटर) हैंडल पर शेयर किया। उन्होंने लिखा है- देखिए प्रेम की ताकत। पोस्ट किए गए वीडियो पर कई यूजर ने तरह-तरह के कमेंट किए।
ये देखिए प्रेम की ताकत 😊😊😊 pic.twitter.com/ufU7a3UNit
— Dr. Shalabh Mani Tripathi (@shalabhmani) February 3, 2024
दिव्यांगजन को सशक्त बना रही मोदी-योगी सरकार: रविकिशन
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद रविकिशन शुक्ल ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी की सरकार दिव्यांगजन को सशक्त बनाने के लिए प्रयास कर रही है। सरकार के प्रोत्साहन से दिव्यांग खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए पैरा ओलंपिक में देश के लिए कई मेडल जीत चुके हैं। कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के प्रमुख सचिव सुभाष चंद्र शर्मा ने विभाग की उपलब्धियों और योजनाओं की जानकारी दी।
दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल सीएम ने सौंपी
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम स्थल पर दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल और सहायक उपकरणों का वितरण भी किया। 100 दिव्यांगजन को ट्राइसाइकिल, 30 को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल प्रदान की गई। यह उपहार प्राप्त करने वाले दिव्यांगजन की रैली को सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में कई दिव्यांगजन को वैशाखी, हियरिंग एड, स्मार्ट केन वितरित की गई। कुछ को ये उपकरण मंच पर सीएम योगी के हाथों प्राप्त हुआ।
दिव्यांगजन के उत्पादों एवं कलाकृतियों का किया अवलोकन
दिव्य कला एवं कौशल प्रदर्शनी में सीएम योगी ने दिव्यांगजन द्वारा निर्मित उत्कृष्ट उत्पादों और कलाकृतियों का अवलोकन कर और बोल-सुन सकने वाले दिव्यांगजन से आत्मीय संवाद कर उत्साह बढ़ाया। प्रदेश के कई जिलों से आए दिव्यांगजनों ने विविध प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन कर यह दर्शाया कि हुनर के मामले में वे किसी से कम नहीं हैं। प्रदर्शनी के एक स्टाल पर उच्च शिक्षारत युवा दिव्यांगजन द्वारा सुंदरकांड की कर्णप्रिय प्रस्तुति की जा रही थी। प्रदर्शनी का खास आकर्षण फूड कोर्ट भी है, जहां बड़ी संख्या में लोगों ने दिव्यांगजन द्वारा तैयार व्यंजनों का स्वाद लिया। उधर, प्रेक्षागृह की गैलरी में लगी पेंटिंग प्रदर्शनी में दिव्यांगजन द्वारा बनाई गई पेंटिंग्स सबका मन मोह ले रही थीं।