UP News: सरकारी आवास में प्रेमी संग रंगरेलियां मनाते पकड़ी गई महिला इंस्पेक्टर, घरवालों ने जमकर पीटा-कपड़े फाड़े

आगरा, बीएनएम न्यूजः आगरा में एक महिला इंस्पेक्टर को उसके प्रेमी इंस्पेक्टर के साथ रंगरेलियां मनाते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद दोनों की जमकर पिटाई की गई। महिला इंस्पेक्टर आगरा की सिटी जोन के एक थाने की प्रभारी हैं। उसका प्रेमी भी पुलिस इंस्पेक्टर है। थाने के पीछे बने कमरे के पास काफी देर तक हाइ वोल्टेज ड्रामा हुआ।

आगरा में एक महिला इंस्पेक्टर प्रेमी के साथ अपने सरकारी आवास में थी। इसकी भनक प्रेमी के घरवालों को लग गई। उसकी पत्नी बच्चे और घर के लोग पहुंच गए। दोनों को एक साथ आगबबूला हो गए। उन्होंने दरवाजा तोड़कर दोनों को बाहर निकाला। इसके बाद दोनों को पकड़कर जमकर पिटाई की।

इस दौरान महिला इंस्पेक्टर और उसका बॉयफ्रेंड खुद को बचाने के लिए धक्का-मुक्की करते नजर आए। लेकिन, लोगों ने प्रेमी के कपड़े फाड़ दिए और कई थप्पड़ मारे। पिटाई करने वालों में महिलाएं भी शामिल रहीं। महिला का प्रेमी भी इंस्पेक्टर है, वह मुजफ्फरनगर में तैनात है। देर शाम महिला इंस्पेक्टर को कमिश्नर ने सस्पेंड कर दिया। मामला रकाबगंज थाने का है।

नोएडा में तैनाती के दौरान हुई थी जान-पहचान

दोनों इंस्पेक्टर की जान-पहचान नोएडा में तैनाती के दौरान हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच अफेयर चलने लगा। कुछ दिनों बाद दोनों की अलग-अलग जिलों में तैनाती हो गई। इसके बाद युवक अक्सर छुट्टी लेकर महिला इंस्पेक्टर से मिलने जाने लगा। धीरे-धीरे यह बात युवक के घरवालों को भी पता चल गई। युवक पहले से शादीशुदा है और वर्तमान में मुजफ्फरनगर में तैनात है।

घटना के बाद महिला इंस्पेक्टर निलंबित

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में प्रसारित होने के बाद महिला इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। इंस्पेक्टर के बारे में रिपोर्ट उनकी तैनाती के जिले को भेजी जा रही है। मारपीट करने वालों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में महिला इंस्पेक्टर के हाथ में फ्रेक्चर पाया गया है। मौके पर मूकदर्शक बने दो पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है और छह पुलिसकर्मियों को लाइनहाजिर किया गया है।  घटना स्थल पर मौजूद होमगार्ड के खिलाफ कमांडेंट को रिपोर्ट भेजी जा रही है।

सरकारी आवास में अकेले रहती थी महिला इंस्पेक्टर

थाना परिसर के पास ही थाना प्रभारी का सरकारी आवास है। इसमें वे अकेले ही रहती हैं। शनिवार शाम करीब चार बजे वह आवास पर थीं। आवास में मुजफ्फरनगर से हाल ही में विजिलेंस में स्थानांतरित हुए इंस्पेक्टर पवन नागर भी थे। इसी बीच मेरठ से पवन नागर की पत्नी गीता नागर, अपने भाई ज्वाला नागर, भाभी सोनिया, बेटे अधिराज के साथ वहां पहुंचीं। उन्होंने गाली देते हुए आवास का गेट खुलवाया और महिला इंस्पेक्टर और प्रेमी पवन को आवास से बाहर खींच लाईं। साथ आए युवकों ने इंस्पेक्टर पवन नागर से मारपीट कर बनियान फाड़ दी। किसी ने घटना का वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में प्रसारित हो गया।

झूठ बोल कर आया था इंस्पेक्टर

मारपीट करने वाले लोग इंस्पेक्टर पवन कुमार के ससुराली थे। जिनमें उसका बेटा और पत्नी शामिल थी। पत्नी ने चीख चीखकर बताया कि उसका पति घर से झूठ बोलकर आया था। वह थाना मुजफ्फरनगर में तैनात है। घर से तबादले की बात कह कर प्रयागराज जाने की कहकर आया था और यहां रंगरलियां बना रहा था। इंस्पेक्टर्स के साथ मारपीट का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ है।

मारपीट करने वालों पर दर्ज हुआ केस

एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि पवन कुमार नामक इंस्पेक्टर मुजफ्फरनगर में तैनात है। वह आगरा में अपनी महिला मित्र इंस्पेक्टर शैली राणा थाना प्रभारी रकाबगंज से मिलने आया था। मारपीट करने वाले के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही थाना रकाबगंज की प्रभारी महिला इंस्पेक्टर शैली राणा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

 तमाशबीन पुलिस वालों पर कार्रवाई

डीसीपी सूरज कुमार राय ने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों की भूमिका गलत रही। वे चाहते तो थाना प्रभारी के साथ मारपीट नहीं होती। एसीपी सदर सुकन्या शर्मा की रिपोर्ट के आधार पर रकाबगंज थाने के मुख्य आरक्षी विशाल व हरिकेश को निलंबित किया गया है। दारोगा सुनील लांबा, दारोगा देवेंद्र कुमार तथा महिला थाना की मुख्य आरक्षी रेखा, सिपाही अंकित, पीआरवी पर तैनात सिपाही गिरीश व चालक राजेंद्र को लाइनहाजिर किया गया है।

यह भी पढ़ेंः जौनपुर में छात्रा का नहीं हुआ था अपहरण, खुद रची थी अगवा होने की कहानी, जानें- पूरा मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed