चप्पलों की माला पहनकर चुनाव प्रचार कर रहा अलीगढ़ लोकसभा सीट का ये प्रत्याशी, जानें क्या है पूरा मामला

अलीगढ़, बीएनएम, न्यूजः Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, वैसे-वैसे राजनीतिक दलों की तैयारियां भी तेज हो रही हैं। हालांकि, निर्दलीय उम्मीदवार भी इस चुनाव में जोर-शोर से जुटे हैं और मतदाताओं का ध्यान खींचने के लिए तरह-तरह के प्रयास कर रहे हैं। ऐसा ही कुछ देखने को मिला अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में, जहां एक निर्दलीय उम्मीदवार चप्पलों की माला पहनकर घूमता नजर आ रहा है।

दरअसल, अलीगढ़ लोकसभा सीट (Aligarh Lok Sabha seat) के प्रत्याशी केशव देव (Pandit Keshav Dev) को निर्वाचन आयोग से चप्पल का चुनाव चिन्ह मिला है। जिसके चलते पंडित केशव देव गौतम सात चप्पलों की माला पहनकर अपना चुनाव प्रचार कर रहे हैं और लोगों से वोट मांग रहे हैं।

अलीगढ़ में 14 उम्मीदवार मैदान में

अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 14 उम्मीदवारों में लड़ाई होने वाली है। 28 मार्च से 04 अप्रैल तक कुल 21 लोगों ने नामांकन दाखिल किया था। इस दौरान 5 प्रत्याशियों के नामांकन खारिज हो गए, फिर दो ने अपना नाम वापस ले लिया। अलीगढ़ लोकसभा क्षेत्र में करीब साढ़े तीन लाख मुस्लिम मतदाता हैं। लेकिन किसी भी पार्टी ने मुस्लिम नेता को टिकट नहीं दिया है।

इस बार भारतीय जनता पार्टी की तरफ से सतीश कुमार गौतम चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं इंडिया गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी के खाते में आई अलीगढ़ सीट पर बिजेंद्र सिंह को उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं, बहुजन समाज पार्टी की तरफ से हितेंद्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय चुनावी मैदान में उतरे हैं। बता दें कि अलीगढ़ लोकसभा सीट पर 1991 से बीजेपी का दबदबा रहा है।

यह भी पढ़ेंः ‘न मैं बीफ खाती हूं, न ही किसी तरह का रेड मीट’, कांग्रेस नेता विजय वडेट्टीवार के आरोप पर भड़की कंगना रनौत

यह भी पढ़ेंः रायबरेली, मछलीशहर सहित यूपी की 7 सीटों पर अभी तक किसी भी दल ने नहीं घोषित किए उम्मीदवार, एक दूसरे के उपर सब की निगाहें

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed