Ambala Crime: तांत्रिक क्रिया के चलते हुई व्यापारी की हत्या, जांच में प्राइवेट पार्ट पर मिले चोट के निशान

महेश गुप्ता। फाइल

नरेन्द्र सहारण, अंबाला। Ambala News: अंबाला छावनी के सुंदर नगर के एक मकान में श्री राम बाजार के मालिक के बेटे महेश गुप्ता (Mahesh Gupta) की हत्या तांत्रिक क्रिया के चलते हुई। इस आशय की शिकायत मृतक के भाई रवि गुप्ता की ओर से पुलिस को दी गई है। साथ ही मृतक की मुंह बोली बहन प्रिया और उसके भाई-भाभी को हत्या के लिए जिम्मेदार बताया है।

आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू
मामले में पड़ाव पुलिस ने आरोपी प्रिया, हेमंत व प्रीति के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। उधर, डॉक्टरों के पैनल और फॉरेंसिक एक्सपर्ट की मौजूदगी में गुरुवार को मृतक का पोस्टमार्टम किया गया। फिलहाल मौत का कारण दम घुटना बताया जा रहा है, हालांकि मृतक के प्राइवेट पार्ट पर चोट के निशान मिले हैं। मौत का असल कारण जानने के लिए अब विसरा जांच कराई जाएगी, इसके लिए सैंपल लिए गए हैं।

काफी देर तक फोन नहीं उठाने पर हुआ शक

पड़ाव पुलिस को दी शिकायत में छावनी के हिल रोड निवासी रवि गुप्ता ने बताया कि उनका श्री राम बाजार के नाम से कारोबार है। 10 अप्रैल को उनका भाई महेश गुप्ता (43) सुबह करीब 11 बजे उन्हें यह कहकर गया था कि मुंह बोली बहन प्रिया अपने घर पर बुला रही है और कुछ पूजा का सामान मंगवाया है। काफी समय बीतने के बाद जब उसने भाई महेश गुप्ता को फोन किया तो उसने नहीं उठाया। दुकान पर भी वह वापस लौटकर नहीं आया था। इसके बाद परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की। इस दौरान उसका भाई विशाल गुप्ता व दोस्त मनजीत आरोपियों के घर पहुंचे। उन्होंने देखा कि प्रिया के घर के नजदीक ही महेश गुप्ता की एक्टिवा खड़ी थी।

जमीन पर गिराकर गला घोंट रहे थे आरोपी

 

उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई जवाब नहीं आया। जबरन दरवाजा खोलकर वे अंदर पहुंचे तो देखा कि आरोपियों ने महेश गुप्ता को जमीन पर गिरा रखा था। हेमंत गर्दन में चुन्नी डाल कर खींच रहा था और प्रिया सिर पर किसी चीज से चोट मार रही थी। इस दौरान प्रीति उसके हाथ पकड़े हुए थे। मौके पर भाई महेश बुरी तरह से तड़प रहा था। बताया गया कि कमरे में पहुंचते ही तीनों आरोपी उन्हें धक्का देकर फरार हो गए। आरोप है कि प्रिया, हेमंत व प्रीति ने बहाने से बुलाकर तांत्रिक क्रिया पूरी करने के नाम पर भाई महेश गुप्ता की हत्या की है।

प्रिया और उसके भाई-भाभी के खिलाफ मामला दर्ज

अंबाला के पड़ाव थाना प्रभारी इंस्पेक्टर दलीप ने कहा कि मृतक के भाई की शिकायत पर प्रिया और उसके भाई-भाभी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। प्रिया अपने भाई-भाभी के साथ ही घर पर रहती थी और उसका तलाक का केस भी चल रहा है। प्रिया के कमरे से ही मृतक महेश का शव बरामद किया गया। जल्द ही आरोपियों को काबू कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: Haryana Crime: अंबाला छावनी के प्रतिष्ठित राम बाजार के मालिक के बेटे की मौत, हत्या की आशंका

Tag- Haryana News, Ambala News, Businessman murdered Tantric ritual, Mahesh Gupta Murder

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed