Ambala News: शहीद एक्सप्रेस में दो यात्रियों को मारा चाकू, खून से लथपथ घायल को चौथे स्टेशन पर उतारा

पीड़ित को अस्पताल में लाते हुए!

नरेन्द्र सहारण, अंबाला : Ambala News:  हरियाणा के अंबाला में ट्रेन में बदमाशों ने पहले यात्री के साथ गाली-गलौज की। उसके बाद उस पर चाकू से हमला किया। यही नहीं, बदमाशों ने इसके बाद यात्री को चलती ट्रेन से धक्का देकर नीचे फेंक दिया। घायल यात्री को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यात्री के दूसरे साथी को भी हल्का सा चाकू लगा है।

अमृतसर से गोरखपुर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस में यात्री संजय सिंह निवासी लुधियाना को चाकू मार खून से लथपथ कर दिया। वारदात के बाद चार बदमाश ट्रेन से उतरकर फरार हो गए। यह वारदात अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन से करीब तीन किलोमीटर (रेलवे के हिसाब से किमी) दूर दुखेड़ी स्टेशन के पास हुई, लेकिन यात्री को चौथे स्टेशन बराड़ा में उतारा गया।

ट्रेन में झगड़े में घायल पैसेंजर का अंबाला में इलाज चल रहा है। - Dainik Bhaskar

जीआरपी कार्यप्रणाली को लेकर सवाल

बराड़ा से फिर यात्री को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल में लाया गया, जहां से उपचार के बाद उसे सेक्टर 32 चंडीगढ़ अस्पताल रेफर कर दिया। इस तरह करीब डेढ़ घंटे के बाद यात्री के बाद अस्पताल में उपचार शुरू हो पाया। हालांकि दुखेड़ी स्टेशन पर ट्रेन के रुकने पर गार्ड द्वारा घायल को प्राथमिक उपचार दे दिया गया था, लेकिन फिर भी सवाल उठता है कि जो यात्री को उपचार तीन किमी से वापस अंबाला कैंट अस्पताल लाकर मिल सकता था, उसके लिए पहले 25 किमी गए और फिर वापस आए। बीच बचाव कर रहे यात्री के साथी संदीप सिंह निवासी लुधियाना को भी चाकू लगा है। दूसरी ओर राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) कार्यप्रणाली को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। घटना के बाद नागरिक अस्पताल में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) सहायक आयुक्त अरुण कुमार और इंस्पेक्टर जावेद खान पहुंच गए, लेकिन जीआरपी का कोई अता पता ही नहीं था। जबकि घटना स्थल पर जीआरपी कर्मी गए बताए जाते हैं। घायल के साथी ने बताया कि वे दोनों गोरखपुर जा रहे थे।

इस तरह से हुई वारदात

अंबाला छावनी रेलवे स्टेशन पर शहीद एक्सप्रेस ट्रेन पहुंच गई। इस दौरान संजय कुमार, जोकि लुधियाना में चिकन की दुकान चलाता है, चाय पीने के लिए प्लेटफार्म पर उतर गए। उनका साथी संदीप ट्रेन में ही सवार था। जैसे ही ट्रेन चली तो दोनों जनरल डिब्बे में सवार हो गए। संजय कोच की सीढ़ियों के पास ही बैठ गया। अभी ट्रेन ने रफ्तार पकड़नी शुरू की थी कि चार युवक आए और संजय को हटने की बात कही। माना जा रहा है कि युवक ट्रेन से उतरना चाहते थे, लेकिन ट्रेन की गति बढ़ गई। इसके बाद युवकों ने यात्री को लात मार दी और दोनों के बीच बात बढ़ गई। इसके बाद चारों में से एक ने चाकू निकाला और संजय के पेट में घोंप दिया। बीच बचाव कर रहे संदीप को भी हल्का सा चाकू लगा।

अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल लाया गया

 

डिब्बे में शोर शराबा हो गया जिसके बाद किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी और चार युवक नीचे उतर गए। इसके बाद संजय का साथी गार्ड के पास गया और पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद गार्ड ने घायल को प्राथमिक उपचार देकर ट्रेन को आगे की ओर रवाना कर दिया। इसके बाद दुखेड़ी, केसरी, तंदवाल स्टेशन को पार कर ट्रेन जब बराड़ा पहुंची तो पहले से ही एंबुलेंस और आरपीएफ के जवान अलर्ट थे। संजय को अंबाला छावनी के नागरिक अस्पताल लाया गया, जहां पर उपचार के बाद उसे सेक्टर 32 चंडीगढ़ अस्पताल रेफर कर दिया।

ट्रेन में न जीआरपी और न आरपीएफ

जिस शहीद एक्सप्रेस में वारदात हुई है, उसमें न तो आरपीएफ की गश्त थी और न ही जीआरपी की। बताया जाता है कि दिन में ट्रेन चलती है, इसलिए इसमें किसी की गश्त नहीं थी। दुखेड़ी स्टेशन पर जब ट्रेन की चेन खींचकर रोका गया तब भी कोई वर्दीधारी मौके पर नहीं था। हालांकि बाद में घटना की सूचना कंट्रोल के माध्यम से जीआरपी और आरपीएफ तक पहुंची। ट्रेन के जाने के बाद जीआरपी और आरपीएफ ने घटनास्थल का दौरा किया।
जीआरपी रुक्के के इंतजार में रही

घटना दुखेड़ी स्टेशन के पास हुई जहां का जीआरपी ने मुआयना भी किया। लेकिन हैरानी की बात यह है कि जब घायल से आरपीएफ के जवान और अधिकारी पूछताछ कर रहे थे तो जीआरपी रुक्के का इंतजार कर रही थी। इस दौरान आरपीएफ ने कुछ अपराधियों की घायल को फोटो भी दिखाई, जिसमें में से दो की घायल ने पहचान कर ली। अब यह दो आरोपित जेल में बंद हैं या फिर जमानत पर हैं, जिसको लेकर जांच की जाएगी। दोनों आरोपितों ने रेलवे में ही वारदात को अंजाम दिया, जिसके चलते रजिस्टर में दर्ज फोटो घायल को दिखाई गई।

गहरा है घाव : डा. राजीव

नागरिक अस्पताल की इमरजेंसी में मौजूद डा. राजीव ने बताया कि घायल को काफी गहरे घाव आए हैं। प्राथमिक उपचार दिया है। गंभीर हालत न हो जाए इसे देखते हुए पहले ही उसे सेक्टर 32 चंडीगढ़ अस्पताल रेफर किया गया है। क्योंकि चाकू का घाव गहरा है और ब्लीडिंग हो सकती है।

दो आरोपियों की पहचान

अंबाला मंडल के आरपीएफ के सहायक सुरक्षा आयुक्त अरुण कुमार ने कहा कि दोनों घायलों को कुछ संदिग्धों की फोटो दिखाई गई थी। इनमें से दो आरोपियों की पहचान हुई है। दोनों की धरपकड़ के लिए कार्रवाई आरंभ कर दी गई है।

 

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed