विपक्ष कितना भी शोर कर ले, 2029 में भी नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे : अमित शाह

चंडीगढ़,बीएनएम न्यूजः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि विपक्ष को जितना भी शोर मचाना है मचा ले, 2029 में भी नरेन्द्र मोदी ही प्रधानमंत्री होंगे। पिछले तीन चुनावों में कांग्रेस को जितनी सीटें मिली हैं, उससे अधिक सीट तो अकेले भाजपा को अब मिली है।

गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को चंडीगढ़ में 24 घंटे पेयजल आपूर्ति परियोजना का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि वह (विपक्ष) कहते हैं कि यह सरकार चलने वाली नहीं है, लेकिन यह सरकार पांच साल बेहतर ढंग से पूरा करेगी। आगे भी यही सरकार आने वाली है। उन्हें यह बात समझ आ जानी चाहिए। शाह ने कहा कि कांग्रेस और उसके साथी दलों को विपक्ष में रहकर काम करना सीख लेना चाहिए उनके काम आएगा।

Image

प्रधानमंत्री मोदी के कार्य 2014-2024 में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होंगे

विपक्ष में रहकर मर्यादा के साथ काम करना सीख लेंगे, तो अच्छा होगा। 2014 से 2024 तक दस वर्ष में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार में जो कार्य हुए हैं वह स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होंगे। गृह मंत्री ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के बाद कांग्रेस ने कभी बड़े कार्यक्रम नहीं किए। केवल औपचारिकता निभाई गई।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आजादी के 75 वर्ष पूरे होने को अमृत महोत्सव के तौर पर मनाते हुए सभी को जोड़ा। 2047 में भारत विकसित राष्ट्र होगा, प्रधानमंत्री मोदी ने यह संकल्प लिया है। उन्होंने जो संकल्प लिए वह एक-एक कर सब पूरे किए, लेकिन उनका विकसित भारत का यह संकल्प जनता के संकल्प से ही पूरा होगा।

हर घर जल से डायिरया के 3 लाख केस घटे

 


शाह ने कहा कि स्वच्छ जल हर नागिरक तक पहुंचे इसलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर घर नल से जल पहुंचाने की योजना शुरू की है। 15 करोड़ घरों तक जल इस योजना से पहुंच चुका है। 75 प्रतिशत घरों को देश में कवर कर चुके हैं, साथ ही डायरिया के 3 लाख केस भी इससे कम हुए हैं। मोदी 3.0 में हर घर जल पहुंचाने की योजना पूरी हो जाएगी। उन्होंने कहा कि राष्ट्र को विकसित बनाने के लिए सभी का सहयोग जरूरी है।

बच्चे को सिखाया जाए कि थाली में जूठा नहीं छोड़ना, तो इस संकल्प से देश आगे बढ़ेगा। बच्चा संकल्प ले कि रोजाना सुबह माता पिता के पैर छूकर जाऊंगा तो राष्ट्र आगे बढ़ेगा। व्यापारी संकल्प लें कि वह टैक्स की चोरी नहीं करेगा, कोई व्यक्ति यह ठान ले कि ट्रैफिक नियमों को कभी नहीं तोड़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। सभी एक-एक कदम बढ़ाएंगे तो देश 130 करोड़ कदम आगे बढ़ जाएगा। इसके बाद भारत विकसित बन जाएगा।

मनीमाजरा में पानी की परियोजना से चौथी मंजिल तक मिलेगा प्रेशर पानी

Image

शाह ने कहा कि पंजाब के राज्यपाल एवं चंडीगढ़ प्रशासक गुलाब चंद कटारिया राजस्थान से हैं, उन्हें पानी का मूल्य अच्छे से पता है। मैं गुजरात से हूं और मैंने भी पानी की किल्लत देखी है। मनीमाजरा में लोगों को पानी टैंक में सहेजने की जरूरत नहीं होगी, चौथी मंजिल तक पूरे प्रेशर से पानी चढ़ेगा। 75 करोड़ की इस परियोजना से पानी रिसाव के कारण बर्बाद नहीं होगा। स्मार्ट मीटर से चोरी भी तुरंत पता चलेगी।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed