Lok Sabha Election 2024: अमित शाह ने बता दिया यूपी में मिल रही हैं कितनी सीटें जानें- बहुमत न मिलने पर क्या है BJP का प्लान बी

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः Amit Shah on Uttar Pradesh Seats: लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों की वोटिंग खत्म हो चुकी है। इस बीच न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि इस उत्तर प्रदेश में भाजपा 80 में से कितनी सीटों पर जीत दर्ज करेगी। गृह मंत्री ने कहा कि हम उत्तर प्रदेश में सीटों में बढ़ोतरी करेंगे। अभी तीन चरणों का चुनाव बाकी है, लेकिन हमने पिछले चुनाव में 65 सीटें जीती थीं और हम उससे आगे बढ़ेंगे।

NDA के 400 पार वाले नारे पर क्या बोले अमित शाह?

एनडीए के 400 पार नारे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बहुत स्पष्ट रूप से बताया गया है कि अगर हमारा लक्ष्य आरक्षण हटाना होता, तो हमारे पास 10 साल के लिए बहुमत था, लेकिन हमने ऐसा नहीं किया। जहां तक ​​मुसलमानों को आरक्षण देने की बात है तो मेरी अब भी राय है कि इस देश में धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होना चाहिए। यह संविधान की योजना नहीं है। भारतीय जनता पार्टी इससे सहमत नहीं है धर्म के आधार पर आरक्षण न दें। गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह चुनाव मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाने का है। हमारे गठबंधन की स्ट्रेंथ भी बहुत अच्छी है।

विपक्ष ने 400 पार नारे का किया राजनीतिकरण

गृह मंत्री ने अपने बयान में कहा था कि भाजपा को चार चरणों के बाद 270 सीटें मिल रही हैं। इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मेरा मानना ​​है कि चुनाव और चुनाव के नतीजों का बहुत महत्व है, जो भी सरकार चुनी जाए, उसे देश के हर हिस्से से समर्थन मिलना चाहिए। मेरा मानना ​​है कि विपक्ष ने हमेशा की तरह हमारे 400 पार नारे का राजनीतिकरण करने की कोशिश की है, जो कि उनकी अदूरदर्शिता है।

बहुमत न मिलने पर क्या है भाजपा का प्लान बी

अब एक इंटरव्यू में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से पूछा गया कि ‘अगर बहुमत के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाती है तो क्या भाजपा के पास कोई प्लान बी है?’ इसके जवाब में अमित शाह ने कहा कि ‘प्लान बी तभी बनाया जाता है, जब प्लान ए के सफल होने की संभावाना 60 प्रतिशत से कम हो। मुझे पूरा विश्वास है कि प्रधानमंत्री मोदी भारी बहुमत से सत्ता में वापसी कर रहे हैं।

अमित शाह बोले- 60 करोड़ लाभार्थियों की सेना पीएम मोदी के साथ

अमित शाह से पूछा गया कि ‘अगर भाजपा 4 जून को 272 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सकी तो क्या होगा?’ इस पर अमित शाह ने कहा ‘मुझे ऐसी कोई संभावना नहीं दिखती। 60 करोड़ लाभार्थियों की एक मजबूत सेना पीएम मोदी के साथ खड़ी है। उनकी कोई जाति या उम्र वर्ग नहीं है। जिन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है, वो जानते हैं कि पीएम नरेंद्र मोदी क्या हैं और क्यों 400 देना चाहिए।’

आरक्षण को लेकर चल रहीं चर्चाओं पर क्या बोले अमित शाह

विपक्ष का आरोप है कि सरकार बनने पर भाजपा आरक्षण खत्म कर देगी। सोशल मीडिया पर भी इसे लेकर कयास लगाए जा रहे हैं। इस पर अमित शाह ने कहा कि ‘हमने यह बिल्कुल साफ कर दिया है कि जब तक भाजपा का एक भी सांसद है तब तक एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण को कोई हाथ भी नहीं लगा सकता। नरेंद्र मोदी से बड़ा एससी, एसटी और ओबीसी आरक्षण का कोई समर्थक नहीं है।’

अनुच्छेद 370 पर कही ये बात

अपनी सरकार की उपलब्धि की बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा ‘जो अनुच्छेद 370 पर सवाल उठाते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि कश्मीर में मतदान प्रतिशत 40 फीसदी को पार कर गया है और अनुच्छेद 370 हटाने की इससे बड़ी सफलता क्या हो सकती है। सभी कट्टरपंथी समूह और नेता मतदान कर रहे हैं। वे लोकतांत्रिक प्रक्रिया का हिस्सा बन गए हैं। पहले कश्मीर में चुनाव बहिष्कार के नारे लगते थे, लेकिन आज शांतिपूर्ण चुनाव हो रहे हैं।’

विपक्षी गठबंधन को निशाने पर लेते हुए अमित शाह ने कहा INDI गठबंधन के सभी चरित्र मिलते-जुलते हैं, तभी वे साथ आए हैं। ये सभी पार्टियां वंशवादी राजनीति पर आधारित हैं। ये सभी अनुच्छेद 370 को फिर से लागू करने की बात करती हैं और सभी तीन तलाक को भी वापस लाना चाहती हैं। ये सभी पार्टियां समान नागरिक संहिता और सीएए का विरोध करती हैं। ये भ्रष्टाचार में डूबी हुई हैं। इसलिए INDI गठबंधन की एक साझा संस्कृति है।

CLICK TO JOIN WHATSAPP CHANNEL

यह भी पढ़ेंः अलग-अलग समय पर गांधी परिवार ने किया संविधान से खिलवाड़ : मोदी

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed