Amroha Rail Accident: यूपी में फिर रेल हादसा, अमरोहा में मालगाड़ी पलटी 10 डिब्बे बेपटरी, कई ट्रेनें प्रभावित

आमरोहा, बीएनएम न्यूजः Amroha Rail Accident मुरादाबाद से दिल्ली की तरफ जा रही मालगाड़ी अमरोहा रेलवे स्टेशन के नजदीक पलट गई। मालगाड़ी के परखच्चे उड़ गए। मालगाड़ी के 10 डिब्बे पलटे हैं। जिसमें दो डिब्बों में केमिकल भरा हुआ है, जबकि आठ डिब्बे खाली बताई जा रहे हैं।

तेज धमाके के साथ हादसा हुआ तो स्थानीय लोगों के होश उड़ गए। रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। जबकि दिल्ली और मुरादाबाद की तरफ से आने वाली दर्जनों ट्रेन प्रभावित हो गई हैं।

रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त

मालगाड़ी पलटने का मैसेज फ्लैश होते ही रेलवे विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया। तुरंत ही रेलवे और जीआरपी मौके पर पहुंच गई। मालगाड़ी अप लाइन पर थी। जबकि पलटने के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए हैं।  रेलवे ट्रैक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। अप और डाउन दोनों लाइन प्रभावित हो गई हैं।

हादसे में ड्राइवर इकबाल सुरक्षित

गनीमत रही इंजन बेपटरी नहीं हुआ। जिससे हादसे में ड्राइवर इकबाल व परिचालक अमित सकुशल बच गए। हादसे के बाद लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। हादसे के बाद डाउन लाइन पर मालगाड़ी के डिब्बे बिखर गए हैं। जिससे अप और डाउन लाइन पूरी तरह प्रभावित हो गई।

रेलवे की विद्युत सप्लाई भी बाधित

वहीं, कुछ खंभे क्षतिग्रस्त होने से रेलवे की विद्युत सप्लाई भी बाधित हो गई। सूचना मिलते ही डीएम राजेश त्यागी, एसपी कुंवर अनुपम सिंह व एडीएम सुरेंद्र सिह समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौके पर दौड़ पड़े और स्थिति का जायजा लिया।

दर्जनों ट्रेनों के पहिए थम गए

उधर, बताया जा रहा है कि हादसे के बाद अमरोहा रूट से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों के पहिए थम गए हैं। रात करीब नौ बजे डीआरएम राज कुमार सिंह ने मौके पर पहुंचते हुए घटना का जायजा लिया। बताया कि हादसे को लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। ट्रैक को साफ कराने का कार्य शुरू करा दिया गया है। जल्द से जल्द यातायात सुचारू कराया जाएगा।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed