शराब घोटाला में एक और बड़ी कार्रवाई: ईडी दफ्तर पहुंचे दुर्गेश पाठक, केजरीवाल के PA से भी पूछताछ

नई दिल्ली, एजेंसी। दिल्ली शराब घोटाला (Delhi liquor Scam) मामले की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय ने एक और बड़ी कार्रवाई की है। आप नेता और विधायक दुर्गेश पाठक को पहले समन जारी किया गया और अब वह ईडी दफ्तर पूछताछ के लिए पहुंच चुके हैं। इसके अलावा ईडी ने केजरीवाल के पीए विभव कुमार से पूछताछ की।

ईडी ने विभव कुमार से पूछताछ की

अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक (पीए) विभव कुमार से शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ की। विभव कुमार से जांच एजेंसी द्वारा पहले भी इसी मामले में पूछताछ हो चुकी है। उन्होंने बताया कि कुमार का बयान धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि आम आदमी पार्टी के विधायक दुर्गेश पाठक को भी मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है।

चार नेताओं की गिरफ्तारी की तैयारी का आरोप

पिछल दिनों आप नेता और कैबिनेट मंत्री आतिशी ने बड़ा आरोप लगाया था। उन्होंने कहा कि ईडी ने की आप के चार और नेताओं को गिरफ्तार करने की तैयारी है। उनमें मुझे, सौरभ भारद्वाज, दुर्गेश पाठक और राघव चड्ढा के नाम शामिल है। मुझे मेरे करीबी के माध्यम से भाजपा का संदेश आप छोड़ने और भगवा पार्टी ज्वाइन करने के लिए आया है। एक माह में डाला जाएगा जेल में, लेकिन हम केजरीवाल के सिपाही टूटने वाले नहीं, भाजपा चाहें कुछ भी कर ले।

 

 

 

Tag- Delhi liquor scam, Durgesh Pathak, Arvind Kejriwal, Vibhav Kumar

 

 

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: हरियाणा का चुनाव बनेगा रोमांचक, फिल्म अभिनेता संजय दत्त और राज बब्बर को उतारने पर विचार कर रही कांग्रेस

इसे भी पढ़ें: Haryana Politics: फिर उभरा अनिल विज का दर्द: पूर्व गृहमंत्री बोले- मुझ पर भरोसा नहीं तो साथ काम क्यों करना

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed