लोकसभा में राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर का निशाना, आप गाजा की बात करते हैं, बांग्लादेश के हिंदुओं की नहीं
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूजः भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने शुक्रवार को बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर कांग्रेस और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की चुप्पी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि उन्हें गाजा की तो चिंता है, मगर बांग्लादेशी हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चुप हैं।
लोकसभा में बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘हमारे पड़ोसी देश बांग्लादेश में जो कुछ घटा उसे लेकर हम सभी चिंतित हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया को सिर्फ बधाई ही नहीं दी, बल्कि बांग्लादेश में हिंदुओं व धार्मिक अल्पसंख्यकों की शांति, सुरक्षा व विकास को सुनिश्चित करने की बात भी कही। लेकिन यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी व कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपने वक्तव्य में बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा की न तो कोई बात की और न ही उसका उल्लेख किया।’
अनुराग ठाकुर ने कहा, ‘गाजा को लेकर कांग्रेस बड़ी-बड़ी बातें करती है, वहां के हालात पर समय-समय पर चिंता जाहिर करती है, मगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर अपना मुंह बंद कर लेते हैंं। आखिर ऐसी क्या मजबूरी है कि कांग्रेस और राहुल गांधी को गाजा की चिंता तो है, मगर बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर बोलने में उनके होंठ सिल जाते हैं।
हिंदुओं पर हो रही हिंसा पर राहुल चुप क्यों
राहुल गांधी व प्रियंका गांधी गाजा की चिंता में लंबे-लंबे लेख लिखते हैं, मगर इनका दोहरा मापदंड है कि बांग्लादेश में हिंदुओं के साथ हो रही हिंसा पर इनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं आती।’ इस मुद्दे पर भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कांग्रेस के इस दोहरे मापदंड को रील हिंदू बनाम रियल हिंदू बताया, जबकि पार्टी नेता सीआर केशवन ने घोर पाखंड करार दिया।
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन