छुट्टी पर घर आया अग्निवीर, कानपुर से पिस्टल खरीदी; गिरोह बनाकर करने लगा लूटपाट

मोहाली, बीएनएम न्यूजः   पंजाब के मोहाली में पुलिस ने हाइवे पर लूटपाट करने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए लूटेरों में गिरोह का सरगना भी शामिल है।

इस गिरोह को चलाने वाला इश्मीत सिंह अग्निवीर है। इश्मीत सिंह दो महीने पहले बंगाल में अपनी तैनाती से पंजाब स्थित अपने घर लौटा था। इसके बाद उसने अपराध का रास्ता अपना लिया। पुलिस ने इनके पास से चोरी के वाहन और हथियार बरामद किए हैं।

सेना में अग्निवीर के रूप में कार्यरत इश्मीत सिंह उर्फ इशु दो माह पहले छुट्टी लेकर घर आया था पर छुट्टी समाप्त होने के बाद ड्यूटी पर नहीं लौटा, बल्कि अपने भाई प्रभप्रीत सिंह उर्फ प्रभ व दोस्त बलकरन सिंह के साथ मिलकर गन प्वाइंट पर लूटपाट करने लगा।

बंगाल में पदस्थ था अग्निवीर इश्मीत

एसएसपी डा. संदीप कुमार गर्ग ने बताया कि इश्मीत नवंबर, 2022 में सेना में अग्निवीर भर्ती हुआ था और बंगाल में पदस्थ था। वहां से छुट्टी लेकर आते समय रास्ते में कानपुर से देसी पिस्टल खरीदकर साथ लेते आया था। सूचना मिली थी कि इश्मीत सिंह, प्रभप्रीत सिंह व बलकरन वाहन चोरी व लूट की वारदात करते हैं और फिर चोरी के वाहनों पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर आगे बेच देते हैं।

20 व 21 जुलाई की देर रात आरोपितों ने एप से टैक्सी बुक की और उसमें सवार हो गए। चप्पड़चिड़ी पहुंचते ही उन्होंने टैक्सी चालक को पिस्टल दिखाकर आंखों में पेपर स्प्रे डाली और टैक्सी लूटने लगे। टैक्सी चालक ने विरोध किया पर वे हवाई फायर कर उसकी टैक्सी लूटकर फरार हो गए।

अग्निवीर सहित तीन आरोपी गिरफ्तार

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने तीनों आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। तीनों फाजिल्का के टाहलीवाला बोदला के रहने वाले हैं। उनमें दो आरोपित बलौंगी में पीजी में किराए के कमरे में रह रहे थे। आरोपितों से लूटी गई टैक्सी, एक बुलेट, एक एक्टिवा, एक .315 बोर की देसी पिस्तौल व दो कारतूस बरामद किए गए हैं।

यह भी पढ़ें-  DRDO ने पहले पृथ्वी-2 मिसाइल दागी, फिर किया इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण, जानें इनकी खासियत

ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

मोहाली के एसएसपी संदीप गर्ग ने बताया कि इश्मीत उर्फ ईशु ने अपने भाई प्रभप्रीत सिंह और दोस्त बलकरण सिंह के साथ मिलकर लूटपाट और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया। पुलिस को इस गैंग के बारे में सूचना मिली थी कि वे हथियारों के बल पर वाहन लूटते हैं और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उनका इस्तेमाल करते हैं या बेच देते हैं।

इस सूचना के आधार पर मोहाली के सदर कुराली पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की गई। जांच में पता चला कि तीनों आरोपी पिछले दो महीने से बलोंगी में किराए के कमरे में रह रहे थे। एसएसपी ने कहा कि हम अग्निवीर, उसकी भर्ती और उसके पिछले इतिहास के बारे में तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं कि क्या वह पहले भी ऐसी किसी आपराधिक गतिविधि में शामिल था या नहीं।

अग्निवीर कानपुर से खरीद कर लाया था हथियार

पूछताछ के दौरान, इश्मीत ने खुलासा किया कि उसने छुट्टी के दौरान उत्तर प्रदेश के कानपुर से अवैध हथियार खरीदे थे। गिरोह ऐप के जरिए टैक्सियां बुक करता था और फिर हथियारों के बल पर वाहन लूट लेता था।

20 जुलाई की रात को उन्होंने चप्पड़चिड़ी के पास एक टैक्सी रोकी। चालक की आंखों में मिर्च पाउडर झोंका और वाहन चुरा ले गए। विरोध करने पर उन्होंने ड्राइवर पर देसी पिस्तौल से गोली भी चलाई। इस मामले में बलोंगी थाने में केस दर्ज किया गया है।

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन