Arvind Kejriwal Arrested: ईडी लॉकअप में ऐसे गुजरी सीएम केजरीवाल की रात, ठीक से सो नहीं पाए, आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े धन शोधन के मामले में गुरुवार शाम आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राष्ट्रीय संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal)को गिरफ्तार किया था। ईडी की टीम कल शाम अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची थी। करीब दो घंटे की पूछताछ और आवास पर तलाशी के बाद ईडी ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लिया था। केंद्रीय जांच एजेंसी उन्हें रात 11:30 बजे के करीब लेकर अपने हेडक्वार्टर delhi गई थी, जहां उनका मेडिकल चेकअप किया गया था। अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court)में चुनौती दी है, जिस पर आज सुनवाई होगी।

शराब घोटाले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की रात ईडी लॉकअप में गुजरी। वह रातभर ठीक से सो नहीं पाए। उन्हें रात में घर से कंबल और दवाइयां दी गई थीं। सूत्रों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को ईडी लॉकअप में रखा गया है। उन्हें जिस कमरे में रखा गया है, वह वातानुकूलित है। आज सुबह फिर डॉक्टरों की टीम उनका मेडिकल चेकअप करेगी। मेडिकल चेकअप के बाद ही उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा। ईडी ने अरविंद केजरीवाल के आवास से कुछ इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और दस्तावेज भी जब्त किए हैं।

केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ आज SC में सुनवाई

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हो सकती है। इस मामले में गुरुवार रात सुनवाई नहीं हुई थी तो शुक्रवार को इस पर सुनवाई हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट में इस मामले पर जल्दी सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस की कोर्ट में मुकदमा मेंशन किया जाएगा। होली की छुट्टी से पहले शुक्रवार को नियमित सुनवाई का आखिरी दिन है। शनिवार से अगले रविवार तक नौ दिन तक अवकाश रहेगा।

सुप्रीम कोर्ट ने रात को सुनवाई से किया इनकार

गिरफ्तारी से कुछ देर पहले केजरीवाल के वकीलों की टीम ने सुप्रीम कोर्ट के रजिस्ट्रार से सम्पर्क किया। रजिस्ट्रार ने उनको इंतजार करने को कहा। बाद में लीगल टीम ने तय किया कि आज सुनवाई के लिए जोर नहीं देंगे। देर रात गए यह स्पष्ट हो गया कि सुप्रीम कोर्ट अरविंद केजरीवाल की याचिका पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा। आम आदमी पार्टी मामले में तत्काल सुनवाई के लिए चीफ जस्टिस की कोर्ट में मैटर को मेंशन करेगी। होली की छुट्टी से पहले शुक्रवार को नियमित सुनवाई का आखिरी दिन है। शनिवार से अगले रविवार तक नौ दिन तक अवकाश रहेगा। अरविंद केजरीवाल की अर्जी में ईडी की कार्रवाई को गैर कानूनी बताते हुए गिरफ्तारी को चुनौती दी गई है।

यह भी पढ़ेंः सबसे बड़े संकट से कैसे निकलेंगे अरविंद केजरीवाल, 2012 में पार्टी के गठन के बाद आ चुके हैं कई उतार-चढ़ाव

भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे आप कार्यकर्ता

दिल्ली के मंत्री और AAP नेता गोपाल राय ने अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर कहा, अगर भाजपा सोचती है कि वे आम आदमी पार्टी को खत्म कर सकते हैं और अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करके पूरे विपक्ष को धमकी दे सकते हैं, तो वे गलत हैं। एक लड़ाई शुरू हो गई है। हमने तय किया है कि शुक्रवार सुबह 10 बजे भाजपा मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में ईडी द्वारा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को मंत्री आतिशी ने लोकतंत्र की हत्या बताया। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद केजरीवाल की गिरफ्तारी से पता चलता है कि पीएम मोदी उनसे डरते हैं। आतिशी मार्लेना ने कहा कि आम आदमी पार्टी बीजेपी के खिलाफ लड़ाई जारी रखेगी, हम इसके खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। हम  सुप्रीम कोर्ट जाएंगे, कोर्ट में भी हमारी लड़ाई जारी रहेगी।

AAP नेताओं की बातें सुनकर फिल्म याद आती है ‘चोर मचाये शोर’: वीरेंद्र सचदेवा

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ‘गोपाल राय की बीजेपी दफ्तर के बाहर विरोध प्रदर्शन की घोषणा से एक प्रसिद्ध फिल्म का नाम याद आता है, चोर मचाये शोर। मंत्री गोपाल राय हों या आतिशी, सब एक राजनीतिक राग अलाप रहे हैं की लोकतंत्र में जनता सरकार को चुनती है और भाजपा ने केजरीवाल को गिरफ्तार कर लोकतंत्र की हत्या कर दी है, यह अलाप एक राजनीतिक ड्रामे के आलावा कुछ नहीं है’। वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि निस्संदेह लोकतंत्र में जनता सरकार चुनती है, सरकार को हटाती भी है। पर जनता जिस सरकार को चुनती है उसे भ्रष्टाचार की छूट नहीं देती है। सरकार जनता के प्रति जवाबदेह होतीहै  ना कि जनता को लूटने के लिए होती है।

यह भी पढ़ेंः क्या गिरफ्तारी के बाद भी अरविंद केजरीवाल जेल से सरकार चला सकेंगे, जानें क्या कहते हैं एक्सपर्ट

यह भी पढ़ेंः लोकसभा चुनाव से पहले ईडी ने अरविंद केजरीवाल को किया गिरफ्तार, आप ने कहा- मुख्यमंत्री बने रहेंगे

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed