अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत से पूछे पांच सवाल, कहा- भ्रष्टाचार का आरोप लगने से दुखी हूं

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को जंतर-मंतर पर पहली ‘जनता की अदालत’ लगाई। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत से पांच सवाल पूछे। इन सवालों के माध्यम से उन्होंने भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और मोदी सरकार पर निशाना साधा। उनके सवालों में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के बयान से लेकर सीबीआइ और ईडी की कार्रवाई का भी जिक्र है। इसके साथ ही अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर अपनी बात रखी। कहा कि मैं भ्रष्टाचार के दाग के साथ नहीं जी सकता, इसलिए मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दिया है। कहा कि आने वाला चुनाव मेरी अग्निपरीक्षा है। अगर आपको लगता है कि केजरीवाल ईमानदार है, तो मुझे वोट देना। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री आतिशी सबसे पहले पहुंचने वाले नेताओं में शामिल थीं। मगर उन्होंने मंच से कोई संबोधन नहीं किया।

जनता की अदालत में जाने का फैसला किया

 

केजरीवाल ने कहा कि इनको (भाजपा वालों को) भ्रष्टाचार का आरोप लगने से कोई फर्क नहीं पड़ता है। मुझे फर्क पड़ता है। जब भाजपा वाले मुझे चोर कहते हैं, भ्रष्टाचारी कहते हैं, तो मुझे फर्क पड़ता है। मैंने अपनी जिंदगी में केवल इज्जत और ईमानदारी कमाई है। भ्रष्टाचार का आरोप लगने से मैं दुखी हूं और इसलिए मैंने इस्तीफा दिया। केजरीवाल ने कहा कि कोर्ट में यह केस 10-15 साल चलेगा, इसलिए मैंने जनता की अदालत में जाने का फैसला किया। मैं 10 साल सीएम रहा, पर मेरे पास रहने के लिए घर नहीं हैं। फिर भी नवरात्र के बाद सीएम आवास छोड़ दूंगा और जनता के बीच रहूंगा। इस दौरान केजरीवाल ने मुख्यमंत्री रहते हुए दोनों कार्यकाल में कराए गए कार्यों को प्रमुखता से गिनाया।

बेईमान साबित करने के लिए षड्यंत्र रचा

 

केजरीवाल ने कहा, जब प्रधानमंत्री मोदी को लगा कि वह ईमानदारी से हमसे नहीं जीत पाएंगे तो हमें बेईमान साबित करने के लिए षड्यंत्र रचा। हम सभी को जेल में डाल दिया। कहा, मेरे पास घर ले लेने के लिए लोगों के फोन आ रहे हैं। नवरात्र में सीएम आवास छोड़ दूंगा और जनता में से ही किसी के घर में रहना शुरू कर दूंगा। केजरीवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने हमारे ऊपर पीएमएलए लगाया, जिसमें जमानत नहीं मिलती है। लेकिन कोर्ट ने सभी को जमानत दे दी है। आज मैं जनता के बीच पूछने के लिए आया हूं कि केजरीवाल चोर है या केजरीवाल को जेल भेजने वाले चोर हैं? इसके साथ ही केजरीवाल ने झाड़ू को आम आदमी पार्टी का चुनाव चिन्ह ही नहीं, बल्कि आस्था का प्रतीक बताया। कार्यक्रम में लोग ‘मेरा केजरीवाल ईमानदार है’ के पोस्टर-बैनर लेकर पहुंचे थे।

भाजपा ने मुझे केजरीवाल से अलग करना चाहा: सिसोदिया

कार्यक्रम के दौरान मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाजपा ने केजरीवाल से मुझे अलग करना चाहा। जेल में मुझे भाजपा में शामिल हो जाने के संदेश आते थे। कहा कि इन्होंने मेरे बैंक खाते फ्रीज कर दिए, मुझे बेटे की फीस भरने के लिए लोगों के सामने हाथ फैलाने पड़े। 2002 में पांच लाख रुपये में एक छोटा सा घर खरीदा था। उस घर को भी इन्होंने अपने कब्जे में कर लिया। मुझे केजरीवाल से अलग करने के लिए सीबीआइ ने कोर्ट में झूठ बोला कि उन्होंने सारा आरोप मेरे ऊपर डाल दिया है। इस दौरान आप के दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय ने भी अपनी बात रखी।

बिना नाम लिए कांग्रेस पर साधा निशाना

 

आम आदमी पार्टी 10 साल पहले कांग्रेस की 15 साल पुरानी शीला दीक्षित सरकार को हराकर दिल्ली की सत्ता पर काबिज हुई थी। रविवार को पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता की अदालत में अपने संबोधन में कांग्रेस का सीधे नाम लिए बिना कहा कि जब पार्टी अस्तित्व में आई तब उस समय की अहंकारी (कांग्रेस) सरकार ये कहती थी कि चुनाव लड़कर और जीतकर दिखाओ। चुनाव लड़ने के लिए बहुत से पैसों लोगों और गुंडों की जरूरत होती है। मेरे पास इनमें से कुछ भी नहीं था। लेकिन हमारी पार्टी ने चुनाव लड़ा और जीतकर दिखाया। हमने साबित किया कि बिना पैसों के ईमानदारी से चुनाव लड़ा और जीता जा सकता है।

आएसएस प्रमुख से केजरीवाल के सवाल

 

– क्या प्रधानमंत्री मोदी का ईडी-सीबीआइ का दुरुपयोग कर पार्टियां तोड़ना सही है?
– जिन्हें भ्रष्टाचारी बताया, उन्हें पीएम मोदी द्वारा भाजपा में शामिल कर लेना कितना उचित?
– जेपी नड्डा के आरएसएस की आवश्यकता नहीं वाले बयान पर चुप क्यों है आरएसएस?
– 75 साल के बाद रिटायर होने का नियम क्या पीएम मोदी पर भी लागू होगा?
– आरएसएस के लिए क्या मोदी का ऐसा व्यवहार देश के लिए ठीक है?

केजरीवाल को देने होंगे जवाब: वीरेंद्र सचदेवा

 

आम आदमी पार्टी की जंतर-मंतर पर लगी जनता की अदालत का जवाब भाजपा ने कनाट प्लेस में प्रदर्शन कर और प्रदर्शनी लगाकर दिया है। भाजपा ने आप के मुखिया अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछे हैं साथ ही उनके मुख्यमंत्री रहते हुए घोटालों पर सवाल उठाते हुए कहा कि वह जवाबदेही से बच नहीं सकते। कार्यक्रम को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, सांसद रामवीर बिधूड़ी, योगेंद्र चांदोलिया और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता समेत अन्य नेताओं ने संबोधित किया। भाजपा के प्रदर्शन में डीटीसी के हटाए गए मार्शल भी पहुंचे और दावा किया कि वह जंतर-मंतर में आप द्वारा आयोजित जनता की अदालत में गए थे, लेकिन किसी ने उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया।

भ्रष्टाचार कुशासन का जवाब देना होगा

 

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल यह ना समझें की इस्तीफा देने से बात खत्म हो जाएगी। उन्हें भ्रष्टाचार कुशासन का जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि आप समझ ले कि जनवरी फरवरी 2025 में चुनाव होगा और दिल्ली की जनता भाजपा को सेवा कार्य सौंपेगी। इसके बाद हम अरविंद केजरीवाल सरकार के हर भ्रष्टाचार की जांच करेंगे। नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि आप को 10 साल का हिसाब देना चाहिए। 10 साल में दिल्ली को 50 साल पीछे कर दिया है। सांसद योगेंद्र चांदोलिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली को लूटकर अपनी जेबें भरने और लोगों की नजर में दिखावा करने का अच्छा नाटक कर रही है। वहीं, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष कपिल मिश्रा ने कहा कि केजरीवाल को अन्ना हजारे के सवालों के जवाब देने चाहिए। अन्ना हजारे आप के पिता समान हैं।

भाजपा ने आप से पूछे पांच सवाल

 

– आपने अन्ना हजारे से विश्वासघात क्यों किया?
– आपने किरण बेदी, शाजिया इल्मी से लेकर कुमार विश्वास, राजकुमार आनंद तक का विश्वास क्यों तोड़ा?
– आपने कांग्रेस से गठबंधन करके अपने बच्चों की कसमों को झूठा किया, क्यों किया बच्चों से विश्वासघात?
– आपने लोकपाल को अपना आदर्श बताया था पर आज तक लोकपाल नियुक्ति के लिए कुछ नहीं किया। आखिर क्यों किया आदर्शों से विश्वासघात?
– आप भ्रष्टाचार विरोधी मंच बना कर राजनीति में आए थे पर आज आपकी सरकार ने जन भावनाओं को ठेस पहुंचाते हुए देशवासियों की वैकल्पिक राजनीति और भ्रष्टाचार मुक्त शासन की उम्मीदों से आखिर क्यों किया विश्वासघात?

 

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed