Arvind Kejriwal: हाई शुगर के बावजूद जमानत के लिए मिठाई और आम खा रहे केजरीवाल : ईडी

arvind kejriwal tihar jail

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज : Arvind Kejriwal: वीडियो कान्फ्रेंसिंग से चिकित्सक से सलाह लेने की अनुमति देने की मांग संबंधी दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की अर्जी का ईडी ने विरोध किया है। राउज एवेन्यू कोर्ट की विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा के समक्ष ईडी ने तर्क दिया कि केजरीवाल जमानत के लिए आधार बनाना चाहते हैं और इसीलिए उनके डायट चार्ट में मिठाई और आम शामिल हैं।

जेल के अंदर मिठाई, आम खाने के साथ चीनी वाली चाय पी रहे हैं

 

ईडी के अधिवक्ता जोहेब हुसैन ने कहा कि केजरीवाल हाई ब्लड शुगर का दावा करते हैं, लेकिन वह जेल के अंदर मिठाई, आम खाने के साथ चीनी वाली चाय पी रहे हैं। ईडी ने यह तर्क तब दिए जब, अर्जी पर सुनवाई शुरू होने पर केजरीवाल की तरफ से पेश अधिवक्ता विवेक जैन ने अदालत को बताया कि बेहतर आवेदन दायर करने के लिए यह आवेदन वापस लिया जा रहा है। हालांकि, ईडी के अधिवक्ता ने आवेदन में शुगर के ज्यादा बढ़ने के बिंदु पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि हमने जेल अधिकारियों को लिखा और उनसे पूछा है कि एक अप्रैल के अदालत के आदेश के तहत दी गई घर का खाना खाने की अनुमति के तहत क्या केजरीवाल आहार और दवाएं ले रहे हैं। इसमें पता चला कि मधुमेह की बीमारी का दावा करने वाले केजरीवाल आम, मिठाई और चीनी वाली चाय पी रहे हैं। निश्चित तौर पर केजरीवाल ऐसा जमानत का आधार तैयार करने के लिए कर रहे हैं।

आहार सहित मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा

 

केजरीवाल के अधिवक्ता विवेक जैन ने कहा कि आवेदन वापस लिया जा रहा है और ईडी द्वारा यह बयान सिर्फ मीडिया के लिए दिया जा रहा है। विशेष न्यायाधीश ने आवेदन का निपटारा करते हुए मामले की सुनवाई शुक्रवार को तय की है। साथ ही तिहाड़ जेल अधिकारियों से केजरीवाल के आहार सहित मेडिकल रिपोर्ट दाखिल करने को कहा। केजरीवाल ने अर्जी दाखिल कर वीडियो कान्फ्रेसिंग से जेल में अपने नियमित डाक्टर से परामर्श करने की अनुमति देने की मांग की।

अपने नियमित चिकित्सक से परामर्श करना चाहते हैं

 

केजरीवाल ने कहा था कि उनके ब्लड प्रेशर के स्तर में उतार-चढ़ाव हो रहा है और इसलिए वह अपने नियमित चिकित्सक से परामर्श करना चाहते हैं। ईडी ने 21 मार्च की रात केजरीवाल को गिरफ्तार किया था और 10 दिन के रिमांड के बाद अदालत ने एक अप्रैल को उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। इसके बाद 15 अप्रैल को उनकी न्यायिक हिरासत 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दी गई थी। वहीं, गिरफ्तारी व ईडी रिमांड को चुनौती देने वाली याचिका खारिज करने के दिल्ली हाई कोर्ट के निर्णय के विरुद्ध केजरीवाल की अपील याचिका सुप्रीम कोर्ट में लंबित है।

क्या खा रहे हैं केजरीवाल

एक से 17 अप्रैल के बीच अलग-अलग दिन दिया यह खाना
नाश्ता- पोहा, अंडा, इडली, केला, उत्तपम, चाय, फ्रूट चाट
दोपहर का खाना- राजमा, सब्जी, सलाद, दाल, रोटी, पूरी, चावल, आम, पपीता, प्रसाद, अचार
रात्रि भोजन- दाल, दही, मिठाई, दूध पाउडर, छोले, रोटी, सब्जी

तारीख- शुगर लेवल- ब्लड प्रेशर

एक अप्रैल -139 – 120-82
सात अप्रैल 162- 122-77
12 अप्रैल – 280- 120-70
14 अप्रैल- 276- 122-73
17 अप्रैल – 181- 128-77
शुगर लेवल (मिलीग्राम/डेसीलीटर)

क्या है वजन

एक अप्रैल – 65 किलोग्राम
आठ अप्रैल- 66 किलोग्राम

इसे भी पढ़ें:  Arvind Kejriwal: तिहाड़ जेल में दिनभर क्या करते हैं अरविंद केजरीवाल? जानें- क्या है उनकी दिनचर्या

इसे भी पढ़ें: Kejriwal in Tihar: तिहाड़ जेल में केजरीवाल को टीवी के अलावा मिली ये सुविधाएं, जानिए- कैसे कट रहे हैं सीएम के दिन और रात

Tag- Arvind Kejriwal  Kejriwal Arrested, ED News, , ,

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed