Kejriwal in Tihar: तिहाड़ जेल में केजरीवाल को टीवी के अलावा मिली ये सुविधाएं, जानिए- कैसे कट रहे हैं सीएम के दिन और रात
नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: Arvind Kejriwal in Tihar Jail आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सोमवार शाम तिहाड़ जेल भेज दिया गया। वह जेल नंबर दो की एक सेल में हैं। जेल सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल तीन लेयर की सुरक्षा में रहेंगे। उनके सेल व आसपास करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग जेल महानिदेशक करेंगे। इसके अलावा सेल की सुरक्षा के लिए एक हेड वार्डर तैनात है। क्यूआरटी टीम भी 24 घंटे निगरानी करेगी। सेल में एक टेलीविजन की व्यवस्था है। साथ ही वह लाइब्रेरी से किताब लेकर पढ़ सकेंगे।
केजरीवाल के जेल नियमों का पालन करना होगा
सेल में क्या-क्या सामान मिलेगा?
जेल में किन-किन लोगों से मिल सकेंगे?
तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने जेल में उनसे मिलने के लिए आने वालों की एक लिस्ट सौंपी है। नियमों के मुताबिक, कुल 10 लोगों के नाम दिए जा सकते हैं, लेकिन अभी केजरीवाल ने सिर्फ 6 लोगों के नाम लिखवाए हैं- पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटा पुलकित, बेटी हर्षिता, दोस्त संदीप पाठक, दोस्त विभव और एक और दोस्त जिसका नाम साफ नहीं है। केजरीवाल हफ्ते में 2 बार इन लोगों से मुलाकात कर सकेंगे।
कोर्ट ने जेल में क्या-क्या ले जाने की परमिशन दी है?
अरविंद केजरीवाल को जेल में 3 किताबें गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की बुक ‘How Prime Ministers Decide’ ले जाने की परमिशन मिली है। केजरीवाल को जरूरी दवाएं और ब्लड सुगर चेक करने के लिए मेडिकल इक्यूपमेंट भी दिया जाएगा।
समर्थकों ने जेल के बाहर किया प्रदर्शन
आबकारी नीति में जेल में बंद नेता
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन