Kejriwal in Tihar: तिहाड़ जेल में केजरीवाल को टीवी के अलावा मिली ये सुविधाएं, जानिए- कैसे कट रहे हैं सीएम के दिन और रात

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: Arvind Kejriwal in Tihar Jail आबकारी नीति मामले में गिरफ्तार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को सोमवार शाम तिहाड़ जेल भेज दिया गया। वह जेल नंबर दो की एक सेल में हैं। जेल सूत्रों ने बताया कि केजरीवाल तीन लेयर की सुरक्षा में रहेंगे। उनके सेल व आसपास करीब आधा दर्जन सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं, जिसकी मॉनिटरिंग जेल महानिदेशक करेंगे। इसके अलावा सेल की सुरक्षा के लिए एक हेड वार्डर तैनात है। क्यूआरटी टीम भी 24 घंटे निगरानी करेगी। सेल में एक टेलीविजन की व्यवस्था है। साथ ही वह लाइब्रेरी से किताब लेकर पढ़ सकेंगे।

सोमवार शाम करीब 4.02 बजे जेल वैन से अरविंद केजरीवाल तिहाड़ के जेल नंबर दो में पहुंचे। जेल में पहुंचने के बाद उन्हें ड्योढ़ी (कार्यालय) पर ले जाया गया। जहां उनका नाम, पता सहित अन्य जानकारी हासिल करने के बाद जेल अधिकारियों ने उनका मेडिकल करवाया। इसके बाद उन्हें सेल में भेज दिया गया।
जेल सूत्रों का कहना है कि अदालत के आदेश के मुताबिक ही उन्हें सुविधा दी जाएगी। उन्होंने अदालत से जेल में रहने के दौरान कुछ किताब व अन्य सामान की मांग की है, जिसे जेल प्रशासन की ओर से मुहैया करवाया जाएगा।

केजरीवाल के जेल नियमों का पालन करना होगा

जेल सूत्रों के अनुसार जेल में बंद अन्य कैदियों को जिस तरह से जेल नियमों का पालन करना होता है ठीक उसी तरह केजरीवाल को भी करना होगा। जेल में कैदियों को सुबह साढ़े छह बजे दलिया और चाय दी जाती है। 10.30 बजे दाल, सब्जी, चावल और रोटी दी जाती है। दोपहर साढ़े तीन बजे चाय और दो बिस्कुट मिलेंगे। इसके साथ ही रोजाना अन्य कैदियों की तरह वह भी पांच मिनट फोन से परिवार के लोगों से बात कर सकते है। वहीं शाम सात बजे दाल, सब्जी, चावल और रोटी मिलेगी। उसके बाद उन्हें अपने सेल में जाना होगा। वह किसी भी कैदी से नहीं मिल पाएंगे।

सेल में क्या-क्या सामान मिलेगा?

जिस सेल में अरविंद केजरीवाल हैं, वो सेल 14 फीट लंबा और 8 फीट चौड़ा है। इसी में एक टॉयलेट भी है। सेल में सीमेंट का एक प्लेटफॉर्म बना हुआ है, जिमें बिछाने के लिए एक चादर दिया गया है। केजरीवाल को ओढ़ने के लिए कंबल और एक तकिया भी दिया गया है। सेल में एक टीवी भी लगा है। दिल्ली सीएम को 2 बाल्टी दी गई है। एक में पीने का पानी रखा जाता है। दूसरी बाल्टी का इस्तेमाल नहाने या कपड़े धोने के लिए किया जाएगा। उन्हें पानी पीने के लिए एक जग भी दिया गया है। केजरीवाल के लिए 4 सुरक्षाकर्मी हर वक्त तैनात रहेंगे।

जेल में किन-किन लोगों से मिल सकेंगे?

तिहाड़ जेल के सूत्रों के मुताबिक, अरविंद केजरीवाल ने जेल में उनसे मिलने के लिए आने वालों की एक लिस्ट सौंपी है। नियमों के मुताबिक, कुल 10 लोगों के नाम दिए जा सकते हैं, लेकिन अभी केजरीवाल ने सिर्फ 6 लोगों के नाम लिखवाए हैं- पत्नी सुनीता केजरीवाल, बेटा पुलकित, बेटी हर्षिता, दोस्त संदीप पाठक, दोस्त विभव और एक और दोस्त जिसका नाम साफ नहीं है। केजरीवाल हफ्ते में 2 बार इन लोगों से मुलाकात कर सकेंगे।

कोर्ट ने जेल में क्या-क्या ले जाने की परमिशन दी है?

अरविंद केजरीवाल को जेल में 3 किताबें गीता, रामायण और नीरजा चौधरी की बुक ‘How Prime Ministers Decide’ ले जाने की परमिशन मिली है। केजरीवाल को जरूरी दवाएं और ब्लड सुगर चेक करने के लिए मेडिकल इक्यूपमेंट भी दिया जाएगा।

समर्थकों ने जेल के बाहर किया प्रदर्शन

अदालत से अरविंद केजरीवाल को जेल भेजे जाने के आदेश होने के बाद उनके समर्थक जेल के बाहर जुटने लगे। कुछ ही देर में जेल नंबर दो के गेट के पास सैकड़ों समर्थक जमा हो गए। लोगों के जेल के बाहर पहुंचने की आशंका को देखते हुए पश्चिम जिला पुलिस ने पहले ही जेल के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी थी। वहां पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। जेल के बाहर बैरिकेड लगा दिया गया था। सुरक्षा की निगरानी खुद पश्चिम जिला के अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त कर रहे थे। समर्थक बीच बीच में दिल्ली पुलिस और केंद्र सरकार के विरोध में नारेबाजी करने लगे। नारेबाजी करते हुए समर्थक सड़क पर आ गए। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने समर्थकों पर हल्का बल प्रयाेग कर उन्हें वहां से हटा दिया।

संजय सिंह को दूसरी जेल में शिफ्ट किया गया

जेल सूत्रों के अनुसार पिछले साल अक्टूबर से जेल में बंद आप के सांसद संजय सिंह को कुछ दिन पहले ही जेल नंबर दो से जेल नंबर पांच में शिफ्ट किया गया था।

आबकारी नीति में जेल में बंद नेता

. सत्येंद्र जैन —————-जेल नंबर सात
. मनीष सिसोदिया——— जेल नंबर एक
. संजय सिंह —————जेल नंबर पांच
. विजय नायर ————–जेल नंबर चार
. के कविता —————-जेल नंबर छह
यह भी पढ़ेंः  तिहाड़ की जेल नंबर दो में रखे जाएंगे CM केजरीवाल, जानें कहां रखे गए हैं उनके और साथीयह भी पढ़ेंः क्या अब आतिशी और सौरभ भारद्वाज का नंबर है? केजरीवाल से पूछताछ में नया मोड़

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed