Arvind Kejriwal: पार्षदों से बोले अरविंद केजरीवाल: दिल्ली और एमसीडी की सरकार गिराने के लिए किया गया मुझे गिरफ्तार, लेकिन BJP नाकाम रही

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज। Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को पार्टी के सभी पार्षदों के साथ बैठक की। अंतरिम जमानत मिलने के बाद पार्षदों के साथ मुख्यमंत्री की पहली बैठक थी। उन्होंने पार्षदों को मेहनत और लगन के साथ साफ-सफाई के कार्य में जुटने का आह्वान किया। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा ने आम आदमी पार्टी के विधायकों व पार्षदों को तोड़कर दिल्ली और एमसीडी की सरकार गिराने के लिए मेरी गिरफ्तारी करवाई, लेकिन ये नाकाम रहे। आप का एक भी विधायक-पार्षद नहीं टूटा। उन्होंने कहा कि आप केवल एक पार्टी ही नहीं, बल्कि एक परिवार और विचार हैं, जिसे तोड़ना असंभव है। काम की वजह से ही लोग प्यार और इज्जत करते हैं। अरविंद केजरीवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि जेल में मेरी दवा रोककर तोड़ने का प्रयास किया गया। पत्नी को मिलने से रोक दिया गया। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान से मुझे ऐसे मिलवाया गया, जैसे हम अपराधी हों। इस तरह उन्होंने मुझे अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
कार्यकर्ता ने डटकर किया मुकाबला
पार्षदों को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि संकट का सबने मिलकर और डटकर मुकाबला किया। उस संकट ने इस परिवार को और ज्यादा एकजुट और इकट्ठा कर दिया है। जिस मकसद से उन्होंने हमें जेल में डाला था, उसका बिल्कुल उल्टा हो गया। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि आप लोगों ने पूरे देश के अंदर मिसाल खड़ी कर दी। हमारे लोग पूरी कोशिश के बावजूद न पैसे से बिकते हैं और न ही ईडी के डर से टूटते हैं।
21 दिन में जहां संभव होगा, वहां जाऊंगा : केजरीवाल
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मुझे पिछले कुछ दिनों से देशभर से इंडिया गठबंधन के कई पार्टियों और उम्मीदवारों से आमंत्रण आ रहे हैं। जितना मुझसे बन पड़ेगा, अगले 21 दिन मैं ज्यादा से ज्यादा जगह जाकर प्रचार करूंगा। कई उम्मीदवारों ने भी मुझे फोन किया। उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बिहार या झारखंड जहां-जहां मुझे बुलाया जाएगा और मैं जहां-जहां जा सकूंगा, वहां मैं जरूर जाउंगा। बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संगठन डॉ. संदीप पाठक, दिल्ली प्रदेश संयोजक गोपाल राय, मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय, डिप्टी मेयर आले मोहम्मद, एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक समेत सभी पार्षद मौजूद रहे।
Tag- Delhi News, Arvind Kejriwal, MCD councilors, Aam Aadmi Party, Delhi Government, Delhi MCD
भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्पेशल स्टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्शन