जानें कौन हैं आसिफा भुट्टो, जिनके लिए बदली गई परंपरा, बेटी को मिलेगा पाकिस्तान की प्रथम महिला का दर्जा

इस्लामाबाद, एजेंसी: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने अपनी छोटी बेटी आसिफा भुट्टो को देश की प्रथम महिला बनाने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह दर्जा आमतौर पर राष्ट्रपति की पत्नी को दिया जाता है। लेकिन जरदारी की पत्नी पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो की 2007 में हत्या कर दी गई थी। इसके बाद उन्होंने फिर विवाह नहीं किया।
राष्ट्रपति जरदारी ने अपने पहले कार्यकाल 2008 से 2013 में देश की प्रथम महिला का दर्जा खाली रखा था।

सबसे बड़ी बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी ने दी जानकारी

 

68 वर्षीय जरदारी ने रविवार को देश के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। उस समय उनकी 31 वर्षीय बेटी आसिफा जरदारी भी मौजूद थीं। उनकी सबसे बड़ी बेटी बख्तावर भुट्टो जरदारी ने एक ट्वीट में आसिफा को टैग किया था। टेक्स्ट में लिखा कि “राष्ट्रपति आसिफ जरदारी के साथ उनकी सभी अदालती सुनवाई में जेल से उनकी रिहाई के लिए लड़ने तक… अब पाकिस्तान की प्रथम महिला के रूप में उनके साथ” और अंत में आसिफा का नाम जोड़ा। भुट्टो परिवार के नेतृत्व वाली पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) जरदारी के फैसले की पुष्टि करती दिख रही है। आसिफा के नाम का आधिकारिक एलान के होने के बाद उन्हें पाकिस्तान की प्रथम महिला के रूप में सभी सुविधाएं और प्रोटोकाल मिलने लगेगी।

शहबाज सरकार में 19 मंत्रियों ने ली शपथ

 

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने सोमवार को अपने बहुप्रतीक्षित मंत्रिमंडल का गठन किया। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने 19 मंत्रियों को राष्ट्रपति भवन में शपथ दिलाई। इनमें इशाक डार, ख्वाजा आसिफ, अहसान इकबाल, मुहम्मद औरंगजेब, आजम तरार, राणा तनवीर, मोहसिन नकवी, अहद चीमा, खालिद मकबूल सिद्दीकी, रियाज प्रिजादा, कैसर शेख, शजा फातिमा, अलीम खान, जाम कमाल, अमीर मुकाम, अवैस लेघारी, अत्ता तरार, सालिक हुसैन और मुसद्दिक मलिक शामिल हैं। इन मंत्रियों के विभागों की घोषणा बाद में होगी। सूत्रों के अनुसार, औरंगजेब को वित्त, इशाक को विदेश और ख्वाजा आसिफ को रक्षा मंत्रालय की जिम्मेदारी मिल सकती है।

 

 

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed