Atishi Hunger Strike End: आतिशी का अनशन टूटने पर स्वाति मालीवाल ने कसा तंज, कहा-मैंने तो 13 दिन तक किया

नई दिल्ली, बीएनएम न्यूज: दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को सेहत बिगड़ने की वजह से पांचवें दिन ही अपना अनशन खत्म करना पड़ा। उन्होंने हरियाणा द्वारा दिल्ली के लिए पानी छोड़ने की मांग को लेकर अनशन शुरू किया था। इस घटनाक्रम के बाद भाजपा और आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मालीवाल ने कहा कि उन्होंने अपने समय में 13 दिन तक अनशन किया था।

बता दें कि आतिशी की सोमवार-मंगलवार (24-25 जून) की देर रात को तबीयत बिगड़ गई थी। AAP नेताओं ने उन्हें तड़के करीब 3 बजकर 38 मिनट पर LNJP अस्पताल में भर्ती कराया। मंगलवार सुबह संजय सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि आतिशी का अनशन अब खत्म हो गया है। उनका बल्ड शुगर लेवल 36 पहुंच गया है। यह मंगलवार देर रात 43 रिकॉर्ड किया गया था।

LNJP अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि आतिशी ICU में हैं। वे फिलहाल ठीक हैं। मंगलवार रात को ही उन्हें भर्ती होने की सलाह दी गई थी, लेकिन उन्होंने हमारी बात नहीं मानी थी। आतिशी दिल्ली जल संकट को लेकर 21 जून से जंगपुरा के भोगल में अनशन पर बैठी थीं। उनकी हरियाणा से 100 MGD पानी भेजे जाने की मांग है। हरियाणा से संधि के तहत 613 mgd पानी भेजना होता है।

झूठी और गंदी बातें करने से अनशन की शक्ति नहीं मिलती

स्वाति मालीवाल ने, जो दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर खुद को पीटने का आरोप लगा चुकी हैं, ने कहा कि सत्याग्रह हमेशा पवित्र मन से किया जाता है। उन्होंने अनशन के बीच में टूटने पर तंज कसते हुए कहा कि झूठी और गंदी बातें करने से अनशन की शक्ति नहीं मिलती है।

मालीवाल ने कहा, “गांधी जी ने अनशन की पवित्र विधि को सत्याग्रह का नाम दिया था, जो हमेशा सच्चे और पवित्र मन से किया जाता है। मैंने दो बार अनशन किया। एक बार 10 दिन और एक बार 13 दिन। मेरे अनशन के बाद देश में बच्चों के बलात्कारियों को फांसी की सजा हो, ऐसा क़ानून भी बना। संघर्ष की राह बहुत मुश्किल होती है।

कई साल जमीन पे संघर्ष करके ही अनशन करने की शक्ति हासिल होती है। दूसरों के बारे में पूरा दिन झूठी और गंदी बातें बोलके नहीं। खैर, आशा है जल्द आतिशी जी का स्वास्थ्य ठीक होगा और वो दिल्ली के लोगों के लिए काम करेंगी।”

इमरजेंसी ICU में आतिशी; डॉक्टर ने बताया कैसी है दिल्ली की जल मंत्री की हालत

मालीवाल की पिटाई पर बिभव के बचाव में आई थी आतिशी

मालीवाल ने यह भी आरोप लगाया कि 13 मई को मारपीट की कथित घटना के बाद से वे अपनी ही पार्टी के खिलाफ हमलावर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बिभव कुमार ने केजरीवाल के आवास पर न केवल उन्हें गालियां दीं बल्कि घातक हमला भी किया। बिभव कुमार को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। मालीवाल ने पिटाई कांड पर आतिशी की चुप्पी और फिर आरोपी बिभव कुमार के बचाव को लेकर भी निशाना साधा था।

झूठे सत्याग्रह का पर्दाफाश हो गयाः भाजपा

भाजपा ने भी इस मौके पर आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा। दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में AAP के भ्रष्टाचार के कारण ही पानी की किल्लत है, जिसे छिपाने के लिए AAP द्वारा किए जा रहे झूठे सत्याग्रह का पर्दाफाश हो गया है।

उन्होंने कहा, “दिल्ली में सत्याग्रह के नाम पर एक राजनैतिक प्रयोग की साजिश रची गई जिसका पटाक्षेप भी उसी तरह हुआ, जिन लोगों को न सत्याग्रह के मायने पता हैं और न सत्याग्रह करने की परिस्थिति पता है वे अपने निजी स्वार्थों की पूर्ति और घोटालेबाजों को बचाने व अपने भ्रष्टाचार को अनवरत जारी रखने के लिए आज सत्याग्रह का ढोंग कर रहे हैं और अपनी जिम्मेदारी से भग रहे हैं।

यह समय था जब सरकार को जनता के साथ रहना चाहिए था और उनकी आवश्यकताओं को प्राथमिकता से पूर्ण करना चाहिए था।” उन्होंने आतिशी के स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की।

दिल्ली की राजनीति में इस मुद्दे ने एक नया मोड़ लिया

आतिशी के अनशन समाप्त करने के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि दिल्ली की राजनीति में इस मुद्दे ने एक नया मोड़ ले लिया है। जहां एक ओर स्वाति मालीवाल ने अपनी पार्टी के मंत्री पर तीखे तंज कसे हैं, वहीं भाजपा ने भी इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। दिल्ली की जनता के लिए यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि इन राजनीतिक खींचातानियों के बीच उनके लिए कौन सही दिशा में काम करेगा।

CLICK TO VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0

You may have missed