Ayodhya Ram Mandir: प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के शामिल होने पर अभी फैसला नहीं

नई दिल्‍ली , BNM News: Ayodhya Ram Mandir: 22 जनवरी को आयोजित अयोध्या में राम मंदिर के ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए देशभर से प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है। इसमें कांग्रेस पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी के मौजूदा अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे व लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी को भी आमंत्रित किया गया है। लेकिन इसे लेकर स्पष्टता नहीं है कि कांग्रेस के तीनों नेता या कोई भी नेता इसमें शामिल होंगे या नहीं। जानकारों की मानें तो पार्टी का असमंजस खासतौर से सोनिया गांधी और खरगे को लेकर है। पार्टी नेता शायद पहले ही यह सुनिश्चित करना चाहें कि इन दोनों ही नेताओं को प्रमुखता से स्थान मिले।

कांग्रेस इस आयोजन से दूर भी नहीं दिखना चाहेगी

वैसे कुछ लोगों का मानना है कि फैसले से पहले उस अल्पसंख्यक वोट बैंक को लेकर भी चर्चा होगी जो फिलहाल कांग्रेस की ओर खिंचता नजर आ रहा है।
कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में बताया कि ‘पार्टी नेताओं के इस कार्यक्रम में शामिल होने का फैसला सही समय पर लिया जाएगा और उसकी जानकारी भी दी जाएगी।’ सूत्रों का मानना है कि कांग्रेस इस आयोजन से दूर भी नहीं दिखना चाहेगी लिहाजा अधीर रंजन को भेजा जा सकता है। वैसे भी कुछ राज्यों से कांग्रेस अपने प्रतिनिधिमंडल भी भेज रही है। उल्लेखनीय है कि अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत छह हजार से अधिक गणमान्य लोगों के शामिल होने की उम्मीद है।

किनको मिला है न्योता

बिहार के सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू यादव को भी बुलाया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भी निमंत्रण मिला है। ट्रस्ट की ओर से लेफ्ट पार्टी के नेताओं को बुलाया गया है। इसको लेकर सीपीआईएम महासचिव सीताराम येचुरी ने स्पष्ट कर दिया है कि वो इस कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे। इसके अलावा समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को अबतक निमंत्रण नहीं मिला है। पार्टी नेता डिंपल यादव ने कहा है कि अगर उन्हें न्योता मिलेगा, तो वो अयोध्या जरूर जाएंगे। अगर न्योता नहीं मिलेगा तो वो भगवान के दर्शन करने के लिए बाद में जाएंगे।

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed