रात के अंधेरे में दुष्कर्म पीड़िता से मिलने पहुंचे सपा सांसद अवधेश प्रसाद, परिवार ने मिलने से किया इन्कार

ayodhya sp mp avdhesh prasad

अयोध्या, बीएनएम न्यूजः अयोध्या जिले के खंडासा थाना क्षेत्र के एक गांव में दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिजनों से मिलने सपा सांसद अवधेश प्रसाद  घटना में केस दर्ज होने के तीसरे दिन शनिवार की रात में पहुंचे। पीड़ित परिवार ने सपा सांसद से मिलने से इंकार कर दिया। हालांकि सपा सांसद ने मौजूद ग्रामीणों को किशोरी व परिवार की सुरक्षा, मुवावजा और दोषियों पर कार्रवाई के लिए आश्वस्त किया।

जब ग्रामीणों को जानकारी हुई कि पीड़ित परिवार से मिलने सपा सांसद पहुंचे हैं तो बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हो गए। वे सासंद से कहने लगे कि घटना के तीसरे दिन आप आ रहे हैं वह भी रात के अंधेरे में, पीछे से कुछ लोग यह भी कह रहे थे कि आप तो अयोध्या के राजा हैं, तब क्यों इतनी रात को मिलने आए हैं।

पीड़ित परिवार ने मुलाकात करने से जब मना कर दिया तो मौके पर एकत्रित ग्रामीणों से सांसद ने कहा कि हम पीड़ित के साथ खड़े हैं। सुरक्षा और मुआवजा दिलाएंगे। ग्रामीणों की ओर से कहा गया कि पीड़ित परिवार को आरोपियों के परिवार की ओर से मारने की धमकी दी जा रही है। इस पर सांसद ने कहा कि हम आ गए हैं, अब आप लोगों को कोई धमकी नहीं दे सकेगा।

जिसने यह कांड किया है, उनके खिलाफ  कार्रवाई हो रही है। फांसी की सजा दिलाई जाएगी। गांव में बिजली न होने से अंधेरा था, लोग मोबाइल की लाइट और टार्च जलाकर सांसद की बात को सुन रहे थे ।

2 सितंबर को आरोपी दरवाजे पर आ धमके

मां ने बताया- मेरी बच्ची महीनेभर पहले जब खेत पर गई थी, तब उसके साथ दूसरे गांव के रहने वाले शहबान ने जबरन गलत काम किया। उसके दोस्त मानू ने बिटिया को धमकाते हुए कहा कि अगर किसी को कुछ बताया, तो जान से मार दूंगा। मेरी बच्ची सहम गई। घटना के बारे में कुछ नहीं बताया। वह बीमार हो गई थी। गुमसुम रहने लगी। हमें क्या पता कि क्या हुआ है।

इस घटना के 20 दिन बाद शहबान ने दोबारा मेरी बच्ची को खेत पर बुलाया, तब बिटिया ने जाने से मना कर दिया। 2 सितंबर की दोपहर शहबान अपने साथियों के साथ हमारे घर आ गया। दरवाजे पर खड़ा होकर धमकी देने लगा। तब हमने बिटिया से पूछा कि क्या हुआ है? तब उसने रोते हुए हमें रेप के बारे में बताया। इतना कहते हुए मां रोने लगीं।

यह भी पढ़ेंः बरसठी में भाजपा नेता मनोज सिंह के गनर ने खुद को मारी गोली, जिला अस्पताल में मौत

शहबान ने धमकाया- कब तक बेटी घर में रखोगी

मां ने कहा- 2 सितंबर की दोपहर 3 बजे शहबान ने साथियों के साथ मेरे घर को घेर लिया। हमें मार डालने की धमकी देने लगा। हम लोग बहुत डर गए। वह लोग गांव में दबंग हैं। शहबान ने कहा- बम से उड़ा दूंगा। कब तब बेटी को घर में रखोगे, तुम्हारी बेटी को उठा ले जाएंगे।

बच्ची के परिजन बोले- लगता है वे लोग हमें मार डालेंगे

गांव के एक बुजुर्ग ने बताया- मुझे इस घटना की तब जानकारी हुई, जब वह लोग आकर धमकी देने लगे। कह रहे थे कि जो मिलेगा उस पर गोलियां झोंक देंगे। वह लोग कट्टा भी लिए थे। पीड़ित परिजनों ने कहा- शहबान हमारी बच्ची को ब्लैकमेल करना चाहता था। दोबारा संबंध बनाने के लिए बुला रहा था। बच्ची डरी हुई थी। हम लोग गरीब हैं, अभी भी इतना डर है कि लगता है कि वह लोग आकर हमें मार डालेंगे।

BJP नेताओं ने कहा- हम हर तरह की मदद देंगे

जिला पंचायत अध्यक्ष (प्रतिनिधि) अयोध्या आलोक सिंह ने कहा – हमारी सरकार ने रेप करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। आज हम परिवार से मिले हैं। परिवार की जो भी मांगे हैं, हरसंभव मदद दी जाएगी। इस गांव के लोगों के आने-जाने के लिए रोड नहीं है। रोड के लिए संबंधित विभाग को कह दिया गया है। जल्दी काम शुरू हो जाएगा। विद्युत विभाग के अधिकारियों से बात करके गांव तक विद्युत लाइन पहुंचने के लिए कहा गया है।

रेप के आरोपी शहबान एनकाउंटर में घायल

अयोध्या में दलित किशोरी से रेप के आरोपी को पुलिस ने एनकाउंटर में पैर में गोली मार दी। 5 सितंबर को आरोपी शहबान के खिलाफ बच्ची के परिवार ने FIR दर्ज कराई। उसी रात शहबान अपने साथी मोहम्मद के साथ अंधेरे का फायदा उठाकर भाग रहा था, पुलिस ने रोका तो फायरिंग करने लगा। पुलिस ने दौड़ाकर शहबान के पैर में गोली मारी। गोली लगते ही वह गिर गया। उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उसका साथी फरार हो गया। एनकाउंटर खंडासा थाना क्षेत्र में ही हुआ।

यह भी पढ़ेंः प्रेमी के साथ रहूंगी… इतना सुनते ही पति ने पुलिस के सामने पत्नी को मार दी गोली, जानें- क्या है पूरा मामला

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed