Baba Siddiqui Murder Case: लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी, लिखा- सलमान खान हम ये जंग नहीं चाहते थे…

लॉरेंस बिश्नोई गैंग और बाबा सिद्दीकी। फाइल

मुंबई, बीएनएम न्यूज । Lawrence Bishnoi Gang: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता और महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी की हत्या ने महाराष्ट्र और पूरे देश में सनसनी फैला दी है। शनिवार, 12 अक्टूबर की रात बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, और अब इस हत्या की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ले ली है। गैंग ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए इस वारदात की जानकारी दी और हत्या के पीछे की वजह भी बताई।

यह भी पढ़ें: NCP नेता बाबा सिद्दीकी की गोली मारकर हत्या, सीने-पेट में लगी गोलियां, पुलिस हिरासत में 2 लोग

Latest and Breaking News on NDTV

लॉरेंस बिश्नोई गैंग का दावा

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से फेसबुक पर ‘शुबू लोंकार’ नाम की आईडी से एक पोस्ट की गई, जिसमें यह लिखा गया कि गैंग ने बाबा सिद्दीकी की हत्या की ज़िम्मेदारी ली है। पोस्ट में सलमान खान का जिक्र करते हुए कहा गया कि “हम यह जंग नहीं चाहते थे, पर तुमने हमारे भाई का नुकसान करवाया।” गैंग ने दावा किया कि बाबा सिद्दीकी का संबंध अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से था, और सिद्दीकी दाऊद को बॉलीवुड, राजनीति और प्रॉपर्टी डीलिंग में शामिल करवाने का काम करता था। गैंग ने यह भी चेतावनी दी कि जो भी सलमान खान या दाऊद इब्राहिम की मदद करेगा, उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में शामिल कैथल के शूटर की कहानी: दादी बोली-चौराहे पर खड़ा करके गोली मार दो

शुभम लोंकार का नाम आया सामने

‘शुबू लोंकार’ नाम से की गई पोस्ट का कनेक्शन शुभम लोंकार नाम के शख्स से हो सकता है, जिसे फरवरी 2024 में महाराष्ट्र पुलिस ने अकोला से गिरफ्तार किया था। शुभम लोंकार पर अवैध हथियार रखने के आरोप थे, और जांच में उसका संबंध लॉरेंस बिश्नोई गैंग से पाया गया था। उसने पुलिस को बताया था कि उसकी बातचीत लॉरेंस के करीबी अनमोल बिश्नोई से होती रहती थी और वह वीडियो कॉल के ज़रिए लॉरेंस बिश्नोई से भी संपर्क में था।

अनुज थापन की मौत का जिक्र

इस मामले में सोशल मीडिया पोस्ट में अनुज थापन का भी उल्लेख किया गया है। अनुज वही शूटर था जिसने सलमान खान के घर पर गोलीबारी की थी। उसे मुंबई क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था, लेकिन पुलिस कस्टडी में उसकी मौत हो गई थी। पोस्ट में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि गैंग अपने किसी भी सदस्य के मारे जाने पर जवाबी कार्रवाई जरूर करेगा।

पुलिस की कार्रवाई

बाबा सिद्दीकी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज कश्यप को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरे आरोपी शिवकुमार की भी पहचान हो चुकी है, लेकिन वह अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। गिरफ्तार आरोपियों ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ बताया है। इस हत्या के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, क्योंकि सिद्दीकी और सलमान खान को करीबी दोस्त माना जाता है।

सलमान खान पर पहले भी हो चुका है हमला

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की सलमान खान के प्रति दुश्मनी पुरानी है। अप्रैल 2024 में, सलमान खान के मुंबई स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर मोटरसाइकिल सवार दो हमलावरों ने गोलीबारी की थी। पुलिस ने इस मामले में 350 पन्नों की चार्जशीट दाखिल की थी, जिसमें खुलासा हुआ था कि सलमान खान को मारने के लिए 25 लाख रुपये की सुपारी दी गई थी। इस हमले की जिम्मेदारी भी लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर थी। यह मामला अब बेहद संवेदनशील हो गया है, क्योंकि यह न केवल महाराष्ट्र की राजनीति से जुड़ा है, बल्कि बॉलीवुड से भी संबंध रखता है।

 

VIEW WHATSAAP CHANNEL

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

You may have missed