ममता बनर्जी का भाई से रिश्ता तोड़ने की धमकी पर बाबुन बनर्जी का यूटर्न, कहा-दीदी की इच्छा के खिलाफ कुछ नहीं करेंगे

कोलकाता, BNM News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का अपने छोटे भाई से सभी रिश्ते खत्म करने की बात सामने आते ही बाबुन बनर्जी ने यू टर्न ले लिया।ममता बनर्जी ने बाबुन बनर्जी से रिश्ते तोड़ने का बयान दिया। बाबुन बनर्जी फिर न्यूज टेलीविजन पर आए और अपने पहले के बयान से पलट गए। इस बार उन्होंने कहा कि मुझसे ग़लती हो गई। दीदी को जो कहना है कह सकती हैं। यह व्यक्तिगत है, मैं इसके बारे में बात नहीं करना चाहता। मुझे पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ कुछ नहीं कहना है। दीदी का आशीर्वाद मेरे लिए सब कुछ है। उन्होंने कहा कि वो दीदी की इच्छा के खिलाफ कुछ नहीं करेंगे।

सीएम ममता ने कहा था कि उन्होंने बाबुन बनर्जी के साथ सभी रिश्ते खत्म कर लिए हैं । ममता बनर्जी का ये बयान बाबुन बनर्जी के एक एलान के बाद आया थी। दरअसल, बाबुन बनर्जी ने हावड़ा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) उम्मीदवार के खिलाफ चुनाव लड़ने का संकेत दिया है। कहा है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो ऐसा करेंगे।

पूरा मसला क्या है?

बता दें कि टीएमसी ने हावड़ा लोकसभा सीट से प्रसून बनर्जी को टिकट दिया है। इससे ममता बनर्जी के छोटे भाई बाबुन बनर्जी नाखुश हैं। मीडिया रिपोर्ट मुताबिक बाबुन बनर्जी ने बुधवार, 13 मार्च को कहा था कि हावड़ा लोकसभा सीट से उम्मीदवार के चयन से मैं खुश नहीं हूं। प्रसून बनर्जी सही विकल्प नहीं हैं। ऐसे कई सक्षम उम्मीदवार थे, जिन्हें नजरअंदाज किया गया है। प्रसून बनर्जी एक पूर्व फुटबॉलर हैं। अर्जुन पुरस्कार विजेता प्रसून हावड़ा सीट से दो बार लोकसभा सांसद चुने जा चुके हैं।

यह भी पढ़ेंः एक देश एक चुनाव पर कोविंद समिति ने राष्ट्रपति को सौंपी रिपोर्ट

यह भी पढ़ेंः नागरिकता कानून पर हमलों के लिए विपक्ष पर बरसे गृहमंत्री अमित शाह, कहा-कभी वापस नहीं होगा CAA

भारत न्यू मीडिया पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज, Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट , धर्म-अध्यात्म और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi  के लिए क्लिक करें इंडिया सेक्‍शन

 

You may have missed